Jio Phone यूज़र्स के लिए कंपनी ने 153 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान बंद कर दिया है। इस प्लान के तहत यूज़र्स को 28 दिन तक की वैधता के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा बेनेफिट मिलता था। 153 रुपये के इस प्रीपेड प्लान को कंपनी ने जुलाई साल 2017 में पेश किया था और फरवरी 2018 में इस प्लान को अपडेट किया गया जिसके साथ 49 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लेकर आया गया था। इस प्लान में जियो फोन यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS जियो टू जियो मुफ्त मिलते थे। हाल ही में जियो द्वारा नॉन-जियो नंबर पर फ्री कॉलिंग शुरू करने की खबर के कुछ दिन बाद कंपनी द्वारा यह नया कदम उठाया गया है।
Jio साइट से 153 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान
हटा दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के बाद
Jio Phone यूज़र्स को चार रीचार्ज प्लान विकल्प मिलते हैं, वो हैं- 185 रुपये का रीचार्ज प्लान, 155 रुपये का रीचार्ज प्लान, 125 रुपये का रीचार्ज प्लान और 75 रुपये का रीचार्ज प्लान।
जियो के 155 रुपये के रीचार्ज प्लान में वही बेनेफिट्स मिलते हैं, जो 153 रुपये वाला रीचार्ज ऑफर करता था। हालांकि, 153 रुपये के रीचार्ज में यूज़र्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता था, लेकिन 155 रुपये के रीचार्ज में प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिलता है।
Web archives पर उपलब्ध
जानकारी के मुताबिक 153 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान 31 दिसंबर को बंद कर दिया गया था। कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी ने 153 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ-साथ 99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान को भी बंद कर दिया है। हालांकि, ये जानकारी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि यह प्लान Web archives पर नवंबर 2019 से
दिखाई नहीं दिए हैं।
Gadgets 360 ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए जियो से संपर्क साधा है, जैसे ही जवाब मिलेगा इस खबर के जरिए अपडेट कर दिया जाएगा।
इस महीने की शुरुआत में Reliance Jio ने
ऐलान किया था कि 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर डॉमेस्टिक वॉयस कॉलिंग की सुविधा को एक बार फिर से मुफ्त कर दिया जाएगा। आपको बता दें, एक साल पहले ही टेलीकॉम कंपनी ने अन्य मोबाइल नेटवर्क पर प्रति मिनट 6 पैसे शुल्क लागू किया था। हालांकि, नए साल की शुरुआत के साथ कंपनी ने अपनी पुरानी सुविधा को एक बार फिर से चालू कर दिया है। 'Bill and Keep' के तहत टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने देश में 1 जनवरी से डॉमेस्टिक वॉयस कॉल्स पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) को बंद कर दिया है।