रिलायंस जियो (Jio) ने अपने एक प्रीपेड प्लान की समयसीमा बढ़ा दी है। जियो ने हाल ही में 'Happy New Year' प्लान लॉन्च किया था। इसके तहत 2545 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को 336 दिनों के बजाए 365 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। यूजर को 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है। यह ऑफर 2 जनवरी 2022 तक वैलिड था। अब जियो ने इस ऑफर को 7 जनवरी 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया है। Jio का 2545 रुपये का रिचार्ज उन यूजर्स के लिए बेहतर है, जो एक लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश में हैं।
यह है Jio का 2545 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
telecomtalk की
रिपोर्ट के मुताबिक, जियो अपने
2545 रुपये के प्लान के साथ एक खास हैपी न्यू ईयर (Happy New Year) ऑफर दे रही है। यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, ऑफर के तहत वैलिडिटी 365 दिनों के लिए दी जा रही है। बाकी फायदे वही रहेंगे।
इस प्लान को Jio की ऑफिशियल वेबसाइट या या MyJio ऐप से खरीदा जा सकता है। 2545 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल और रोजाना 100 SMS के फायदे भी ऑफर किए जाते हैं। 1.5GB की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर 64Kbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। इस प्लान में कुछ Jio ऐप्स जैसे- Jio Cinema, Jio Tv समेत कई का एक्सेस भी मिलता है। Jio का यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे बेहतर रहेगा, जिन्हें लॉन्ग टर्म प्लान की जरूरत है। बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में Jio सस्ते एनुअल प्लान ऑफर करता है।
ये भी हैं Jio के अच्छे सालाना रिचार्ज प्लान
Jio के कुछ और सालाना प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की बात करें, तो 2879 रुपये वाला प्लान इसमें शामिल है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल और रोज 100 SMS के फायदे भी मिलते हैं। इसके अलावा, Jio के 3119 रुपये वाले प्लान में भी 365 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 SMS ऑफर किए जाते हैं। साथ ही इस प्लान को लेने पर Disney+ Hotstar की एनुअल मेंबरशिप और 10GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। 4,199 रुपये का एक और प्लान है। इसमें 365 दिनों के लिए रोजाना 3GB डेटा मिलता है। साथ में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और रोजाना 100 SMS के के फायदे ऑफर किए जाते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।