336 दिनों तक अनलिमिटिड कॉलिंग, 24GB डाटा के साथ Jio के इस प्लान की जानें कीमत!

प्लान के एक्सट्रा बेनिफिट्स के तौर पर आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 19 जून 2022 14:00 IST
ख़ास बातें
  • 24GB डेटा का कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps ऱह जाती है।
  • सालभर आपको रिचार्ज करवाने या वैलिडिटी की टेंशन से मिलती है मुक्ति।
  • इस प्लान के साथ आपको पूरे 3600 एसएमएस मिलते हैं।

इस प्लान में प्रतिदिन हाई स्पीड इंटरनेट डेटा नहीं मिलता है बल्कि 24GB का कुल डेटा मिलता है।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और बेहतरीन डेटा प्लान्स पेश करती रही है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio अपने समय-समय पर अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में अपडेट करती रहती है। लेकिन ग्राहकों के लिए जरूरी नहीं कि पेश किया गया प्लान हर तरह से पैसा वसूल प्लान हो। फिर भी कंपनी कई तरह के रिचार्ज प्लान विकल्प देती है। आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको लम्बे समय तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति दे देगा। अन्य कंपनियों के मुकाबले कम कीमत वाला ये प्लान अनलिमिटिड कॉलिंग तो देता ही है, साथ में हाई स्पीड इंटरनेट भी देता है। प्लान के साथ आपको कई तरह के दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में आपको जियो की तरफ से चार ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है जो आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती हैं। लेकिन उससे पहले आप इस प्लान की कीमत के बारे में जान लें। 

रिलायंस जियो Rs 1559 प्रीपेड प्लान (Reliance Jio Rs. 1559 Recharge Plan): जियो का यह प्लान 1559 रुपये में आता है जिसकी वैधता सुनकर आप चौंक जाएंगे। इस प्लान के साथ आपको एक, दो या तीन महीने की नहीं, बल्कि पूरे 336 दिनों की वैधता मिलती है। आप ये समझें कि इस प्लान के साथ आपने रिचार्ज करा लिया तो सालभर आपको रिचार्ज करवाने या वैलिडिटी की टेंशन होगी ही नहीं। Jio के प्रीपेड प्लान्स की एक खास बात इनके साथ मिलने वाले एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी होते हैं। 

इस प्लान में प्रतिदिन हाई स्पीड इंटरनेट डेटा नहीं मिलता है बल्कि 24GB का कुल डेटा मिलता है। आप चाहें तो इस 24GB डेटा को एक दिन में खत्म कर सकते हैं या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से 336 दिनों के भीतर इस्तेमाल कर सकते हैं। 24GB डेटा का कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है। साथ ही, अगर आप SMS का इस्तेमाल अधिक करते हैं तो इस प्लान के साथ आपको पूरे 3600 एसएमएस मिलते हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप जियो की ऑफिशिअल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

प्लान के एक्सट्रा बेनिफिट्स के तौर पर आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV के माध्यम से आप 336 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो प्लान की वैधता तक एक्टिव रहेगा। 

JioSecurity ऐप आपके फोन में सेव किए गए महत्वपूर्ण डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वहीं, JioCloud ऐप को आप अपने फोन में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो चुकी है तो यह ऐप काफी उपयोगी साबित होती है। इस तरह Rs 1559 प्रीपेड प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इस कीमत पर इतनी लम्बी वैलिडिटी किसी और ऑपरेटर से शायद ही मिलती हो। 
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 14 की 32 हजार रुपये गिरी कीमत, खरीदने के लिए आया तगड़ा मौका
  2. Rs 17,000 का Perplexity AI Pro सब्सक्रिप्शन Free में दे रहा है Airtel, ऐसे करें क्लेम
  3. Vivo का V60 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, OriginOS के साथ होगा पहला इंटरनेशनल हैंडसेट!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max में टाइटेनियम के बजाय हो सकता है एल्युमीनियम फ्रेम
  2. Samsung के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में 9.96 इंच डिस्प्ले के साथ मिल सकती है सिलिकॉन कार्बन बैटरी
  3. Top Smartphones Under Rs 25,000: OnePlus Nord CE 5 से लेकर iQOO Z10 5G तक, ये हैं टॉप स्मार्टफोन!
  4. Vivo का V60 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, OriginOS के साथ होगा पहला इंटरनेशनल हैंडसेट!
  5. Google के अगले महीने Pixel इवेंट में लॉन्च हो सकती है Pixel 10 सीरीज
  6. Realme 15 5G में होगा MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट, 6.8 इंच डिस्प्ले
  7. आपके मोबाइल से कहां जा रहा है प्राइवेट डेटा? इन 3 पॉपुलर चाइनीज ऐप्स पर उठे गंभीर सवाल
  8. Dylect ने भारत में लॉन्च की Sony STARVIS 2 सेंसर, ADAS सिस्टम वाली स्मार्ट डैशकैम सीरीज, जानें कीमत
  9. इस कंपनी के मोबाइल अब खराब हुए तो सेम डे ही होंगे रिपेयर..
  10. Apple की iPhone 17 सीरीज के लीक हुए कलर ऑप्शंस, 6 कलर्स में पेश हो सकता है बेस मॉडल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.