Jio Anniversary Offer : रिलायंस जियो (Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स का ऐलान किया है। ये ऑफर कंपनी की 8वीं सालगिरह के मौके पर लाए गए हैं, जिन्हें ‘जियो एनिवर्सरी ऑफर' कहा गया है। कंपनी के मुताबिक, मोबाइल यूजर्स को कुछ चुनिंदा
प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर ये ऑफर दिए जाएंगे। 899 रुपये और 999 रुपये के प्लान के अलावा 3599 रुपये के एनुअल प्लान पर भी ऑफर मिलेगा। कंपनी का कहना है कि कुल 700 रुपये के फायदे जियो यूजर्स को दिए जा रहे हैं।
What is Jio Anniversary Offer
जियो के 899 रुपये, 999 रुपये और 3599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर ग्राहकों को 175 रुपये की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 10 GB डेटा दिया जाएगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इसके साथ ही जोमैटो (Zomato) की 3 महीने की गोल्ड मेंबरशिप फ्री दी जाएगी। साथ ही आजियो (Ajio) पर 2999 रुपये से ज्यादा खरीदारी करने पर 500 रुपये AJIO वाउचर मिलेंगे।
Jio Anniversary Offer Validity
जियो एनिवर्सरी ऑफर सिर्फ उन यूजर्स के लिए है, जो 5 सिंतबर से 10 सितंबर के बीच मौजूदा प्रीपेड प्लान्स पर रिचार्ज कराएंगे। कंपनी का कहना है कि उसे अपना नेटवर्क लॉन्च किए हुए 8 साल हो गए हैं। इन वर्षों में जियो, वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही क्षेत्रों में मार्केट लीडर बन गई है। कंपनी का कहना है कि उसके पास 13 करोड़ 5G उपभोक्ता हैं और कुल ग्राहकों की संख्या 49 करोड़ तक पहुंच गई है।
कंपनी के मुताबिक, उसने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क रोलआउट किया है। देश में जितने भी 5G बीटीएस लगे हैं उनमें से 85 फीसदी से ज्यादा जियो के हैं। हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर दिया था। इनमें जियो भी शामिल है।
कंपनी के पास ढेर सारे प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, लेकिन जियो एनिवर्सरी ऑफर सिर्फ तीन रिचार्ज पर लाया गया है। इसकी शुरुआत 899 रुपये के प्लान से होती है।