दूरसंचार ऑपरेटर आइडिया सेल्युलर इस महीने के अंत से 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क का 1 जीबी डेटा एक समान मूल्य पर बेचेगी।
आइडिया ने बयान में कहा, "अब 1 जीबी और ऊपर के मुक्त बाजार डेटा रीचार्ज आइडिया के 2जी, 3जी, 4जी नेटवर्क पर समान रूप से काम कर सकेंगे और इसके मूल्य में भी किसी तरह का अंतर नहीं होगा। इसकी शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर 31 मार्च 2017 से होगी।
फिलहाल, आइडिया मोबाइल इंटरनेट प्लान की दर भिन्न-भिन्न है। रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से आइडिया की 4जी मोबाइल डेटा सेवा 2जी सेवा से उल्लेखनीय रूप से सस्ती है।
आइडिया 1 जीबी एक महीने की मासिक वैधता अवधि की 2जी सेवा 170 रुपये में बेचती है। 4जी सेवा के लिए मूल्य 123 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।