Jio, Airtel और Vi ने जब से अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है, लोगों ने तेजी से BSNL की ओर अपना रुख कर लिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 5G-रेडी SIM को बेचना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में BSNL के यूजरबेस में तेजी आई है, जिसमें एक बड़ा हिस्सा देश की तीन सबसे बड़े प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स से पोर्ट करने वालों का है। यदि आप भी उनमें से एक हैं या मौजूदा BSNL यूजर हैं, तो हम आपके लिए यहां एक ऐसे प्रीपेड प्लान की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको पूरे साल के लिए बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से बचाने वाला है।
BSNL के इस सालाना प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और रोमिंग कॉलिंग, SMS बेनिफिट्स, भरपूर डेटा और बहुत कुछ मिलता है। इसकी कीमत 2 हजार रुपये के अंदर है। तो बिना देरी किए चलिए जानते हैं BSNL के एनुअल प्रीपेड रीचार्ज प्लान के सभी बेनिफिट्स जानते हैं।
BSNL के
पोर्टफोलियो में एक 1,999 रुपये का प्लान आता है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के कई वार्षिक प्लान ऐसे भी है, जिनमें वैलिडिटी तो पूरे साल की मिलती है, लेकिन बेनिफिट्स सीमित समय के लिए होते हैं। हालांकि, इस प्लान में ऐसा नहीं है।
BSNL Rs 1,999 रीचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है। इसमें अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलता है। हालांकि, एक शर्त यह है कि इसमें रीचार्ज के तुरंत बाद पूरा 600GB हाई-स्पीड डेटा एक साथ मिलता है, जिसके खत्म होने पर स्पीड 40 kbps पर सीमत हो जाती है। यदि इसे बांटे तो यह 1.64GB प्रति दिन या 50GB प्रति माह होता है। प्लान में 100 SMS प्रति दिन भी मिलते हैं।
यदि हम इस प्लान की तुलना अन्य ऑपरेटर्स के साथ करें, तो Jio के पास सबसे
सस्ता एनुअल प्लान 3,599 रुपये का है, जो डेली 2.5GB डेटा (कुल 912.5GB डेटा) देता है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं। हाई स्पीड डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है।
Airtel के पास सबसे सस्ता
एनुअल प्लान 1,999 रुपये का है, जिसमें 365 दिनों के लिए कुल 24GB डेटा मिलता है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 डेली SMS का बेनिफिट देता है। यदि डेली डेटा प्लान की बात करें, तो सबसे सस्ता प्लान Jio के समान 3,599 रुपये का है, जो डेली 2GB डेटा (कुल 730 डेटा) देता है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं। हाई स्पीड डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है।