सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने ‘फ्री टू होम’ सेवा की शुरूआत की है जिसके तहत मोबाइल उपभोक्ता अपने कॉलों को बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन पर बिना किसी शुल्क के डाइवर्ट कर सकेंगे।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि बीएसएनएल की ‘फ्री टू होम’ सेवा के तहत सभी मोबाइल ग्राहक अपनी मोबाइल कॉल को बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन पर सुन सकते हैं।
इसके तहत ग्राहक बिना कोई शुल्क दिए अपने घर या कार्यालय में अपने लैंडलाइन फोन पर अपनी मोबाइल कॉल उठा सकते हैं।
इस फीचर के आने से यूजर को मल्टीपल कॉल फॉरवर्ड विकल्प जिसमें कॉल डाइवर्ट, काल डाइवर्जन व्हेन बिजी, या कवरेज ना होने, फोन के बंद होने व रिस्पॉन्ड ना करने की स्थिति में कॉल डाइवर्जन की सुविधा मिलती है।
ग्राहक इस किसी भी विक्लप का इस्तेमाल अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से कर सकते हैं। 30 मई को टेलीकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस सेवा का ऐलान किया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।