अगर आप भी महंगे होते प्रीपेड प्लान से परेशान हो गए हैं और कोई किफायती प्रीपेड प्लान तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट प्लान लेकर आए हैं। जी हां सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) मात्र 149 रुपये में 28 दिनों की वैधता वाला प्लान प्रदान करती है। यहां हम बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के 1जीबी डेली डाटा वाले प्लान से करके बता रहे हैं।
BSNL का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: BSNL के 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 1GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में 100SMS मिलते हैं। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है।
Airtel का 265 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Airtel के 265 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1GB डाटा आता है। वैधता के लिए इस प्लान में 28 दिनों की वैधता आती है। एसएमएस के लिए इस
एयरटेल प्लान में 100SMS मिलते हैं। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग आती है। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा फ्री Hellotunes और Wynk Music फ्री मिलता है।
Jio का 209 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है। वैधता के मामले में यह प्लान 28 दिनों की तक चलता है। SMS के मामले में इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस आते हैं। वॉयस कॉलिंग को देखते हुए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग आती है। अन्य फायदों के मामले में इस प्लान में जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो सकती है।
Vodafone Idea का 269 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Vodafone Idea के 269 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर दिन 1GB डाटा प्रदान किया जाता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा आती है। अन्य फायदों में इस प्लान में Vi Movies & TV Basic एक्सेस दिया जाता है। वहीं हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।