देश की सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) के प्लान शॉर्ट और लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ आते हैं। बीएसएनएल के प्लान कम कीमत में ज्यादा फायदे देकर जाते हैं। हालांकि कई बार यूजर्स को इसके नेटवर्क को लेकर शिकायत रहती है, फिर भी प्लान बेहद किफायती साबित होते हैं। आज हम आपको BSNL के 400 रुपये से भी कम के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो डेली 2GB डेटा के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग भी देता है। इसकी वैलिडिटी भी काफी लम्बी है। इस प्लान की विस्तारित जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं।
BSNL अलग-अलग क्षेत्रों के लिए प्लान में कुछ बदलाव लेकर चलती है। इसके नॉर्थ सर्कल के प्लान्स में एक बहुत ही धांसू प्रीपेड पैक आता है। यह लम्बी वैलिडिटी, अनलिमिटिड कॉल और डेली बेसिस पर अच्छा खासा डेटा देता है। प्लान की कीमत 397 रुपये है जिसे यूजर नजदीकी रिटेलर या फिर कंपनी की ऑफिशिअल वेबसाइट से रिचार्ज करवा सकते हैं। इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें आपको 150 दिन, यानि कि पूरे 5 महीने की वैधता मिल जाती है।
कंपनी ने इस
बीएसएनल रीचार्ज प्लान के साथ कई बेनिफिट दिए हैं। यह 30 दिनों तक अनलिमिटिड कॉलिंग,
डेली 2GB डेटा देता है। डेली कोटा समाप्त होने जाने पर भी इंटरनेट बंद नहीं होगा, लेकिन यह 40kbps स्पीड पर चलेगा। यह प्लान 1 महीने तक डेली बेसिस पर रोजाना 100 SMS भी फ्री देता है।
लॉन्ग टर्म वैलिडिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान बेहद फायदेमंद है। प्लान के साथ रिचार्ज करवाकर सिम 5 महीने तक एक्टिव रह पाती है। साथ ही एक महीने के लिए यूजर को अनलिमिटिड कॉलिंग और रोजाना 2 जीबी डेटा भी मिल जाता है। इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।