रिलायंस जियो को चुनौती देने के मकसद से एयरटेल ने अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड पैक को और भी फायदेमंद बना दिया है। दरअसल, Airtel ने इस पैक में हर दिन दिए जाने वाले हाइ-स्पीड डेटा की सीमा बढ़ा दी है। पहले यह टेलीकॉम कंपनी इस्तेमाल के लिए 1.4 जीबी डेटा देती थी। अब यूज़र हर दिन 2.4 जीबी डेटा पाएंगे। बता दें कि प्लान में किया गया यह बदलाव चुनिंदा यूज़र के लिए है। इस अपग्रेड के बाद Airtel, जियो की इसी कीमत वाले प्रीपेड पैक को और मजबूती से चुनौती दे पाएगी, जिसमें यूज़र को इस्तेमाल के लिए 84 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि, एयरटेल के इस प्रीपेड पैक के करीब जियो का 448 रुपये वाला रीचार्ज पैक है जिसमें 84 दिनों के लिए इस्तेमाल के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है।
399 रुपये वाले प्लान में Airtel सब्सक्राइबर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी, वो भी 70 दिनों तक।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूज़र के लिए इस पैक की वैधता 84 दिनों की है और डेटा की सीमा में बदलाव इन्हीं यूज़र के लिए किया गया है। इसका मतलब है कि जिन एयरटेल यूज़र को 399 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ मिला है, वे अब हर दिन 2.4 जीबी डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का मज़ा ले पाएंगे। जोड़-घटाव करें तो इस प्लान में 1 जीबी डेटा की कीमत 1.97 रुपये होती है जो इंडस्ट्री में आज की तारीख में सबसे कम है।
इस प्लान के साथ 70 दिनों की वैधता वाले यूज़र अब भी हर दिन 1.4 जीबी डेटा पाएंगे। इसके अलावा हर दिन मुफ्त 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा होगी। उम्मीद है कि एयरटेल जल्द ही इस पैक को ओपन मार्केट का हिस्सा बनाएगी। फिलहाल, चंद एयरटेल सब्सक्राइबर ही इसका फायदा उठा पा रहे हैं।
दूसरी तरफ, Reliance Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए 399 रुपये का प्लान है। इसकी वैधता 84 दिनों की है और यूज़र को इस दौरान हर दिन इस्तेमाल के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यह टेलीकॉम कंपनी हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त देती है। इसके अलावा कंपनी के डिजिटल कंटेंट का एक्सेस मिलता है और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा तो है ही। यह प्लान हर किसी के लिए उपलब्ध है। इस बीच जियो ने हाल ही में नया कैशबैक ऑफर लॉन्च किया था। इसे Jio Holiday Hungama ऑफर का नाम दिया गया था।