Airtel 4G Hotspot: एयरटेल ने एक नया ऑफर पेश किया है जिसके तहत 4G हॉटस्पॉट पोर्टेबल वाई-फाई डिवाइस की खरीद पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। बता दें कि Airtel ने नई स्कीम के तहत 4जी हॉटस्पॉट का दाम फिर से 2,000 रुपये कर दिया है लेकिन कंपनी ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक दे रही है जो पोस्टपेड अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल भविष्य में बिल भुगतान के लिए किया जा सकेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ऑफर केवल दो विशेष रीचार्ज प्लान के साथ ही लागू होंगे, लेकिन यह सभी क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
याद करा दें कि Airtel ने कुछ समय पहले 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस की कीमत घटाकर 999 रुपये कर दी थी। वाई-फाई डिवाइस के लिए भुगतान किए बिना ही इसे 399 रुपये के मंथली प्लान के साथ दिया जा रहा था। लेकिन नई कैशबैक
स्कीम के बाद अब एक बार फिर 4G हॉटस्पॉट पोर्टेबल वाई-फाई डिवाइस की कीमत 2,000 रुपये कर दी गई है। लेकिन इस स्कीम के साथ ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
कैशबैक का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को Airtel 4G Hotspot को 2,000 रुपये देकर खरीदना होगा और फिर 399 रुपये या 499 रुपये में से किसी प्लान का चुनाव करना होगा। 399 रुपये वाले प्लान में डेटा रोलओवर सुविधा के साथ प्रतिमाह 50 जीबी डेटा मिलता है। 499 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिमाह 75 जीबी डेटा मिलता है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में कहा गया है कि Airtel 4G Hotspot खरीदने के बाद ग्राहक को 300 रुपये की एक्टिवेशन फीस भी देनी होगी। पेमेंट होने और रीचार्ज प्लान का चुनाव करने के बाद 1,000 रुपये का कैशबैक पोस्टपेड अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल भविष्य में बिल भुगतान के लिए किया जा सकेगा। हालांकि, Airtel के नियम और शर्तों वाले
पेज़ पर यह कहा गया है कि हो सकता है कि कैशबैक ऑफर देशभर के सभी क्षेत्रों में उपलब्ध ना हो।