Xiaomi Pad 7 Pro लॉन्च के नजदीक है। इस टैबलेट को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स का सिलसिला चला आ रहा है। अब डिवाइस को एक और सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है जिसके साथ ही इसके फीचर्स के बारे में कुछ ताजा जानकारी भी मिल रही है। कंपनी का यह टैबलेट 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ संभावित है। आइए जानते हैं लेटेस्ट सर्टिफिकेशन में इसके कौन से स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है।
Xiaomi Pad 7 Pro टैबलेट को नया सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। साथ ही चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टैबलेट को सिंगापुर की सर्टिफिकेशन साइट IMDA पर स्पॉट (
via) किया गया है। इसका मॉडल नम्बर 24018RPACG बताया गया है। आईएमडीए ने इसे लो पावर टैबलेट कंप्यूटर के रूप में लिस्ट किया है। कहा गया है कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट होगा। इसके अलावा यहां पर अन्य जानकारी नहीं मिलती है।
उधर Digital Chat Station ने लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टिप्स्टर के मुताबिक टैब में 12.45 इंच LCD डिस्प्ले होगा जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 बताया गया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट बताया है, साथ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें देखने को मिल सकता है।
इससे पहले भी टैब को लेकर टिप्स्टर ने
लीक किया था। जिसके मुताबिक, दावा किया गया था कि Xiaomi Pad 7 सीरीज के बेस मॉडल में Xiaomi फ्लैगशिप, यानी वर्तमान में Xiaomi 14 सीरीज के समान कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। हालांकि, कैमरा सिस्टम को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई। टैबलेट के Android 14 OS पर आधारित HyperOS के साथ आने की बात कही गई है।