Xiaomi ने अपने टैबलेट Xiaomi Pad 7 का नया एडिशन Pad 7 Nano Texture Display Edition पेश किया है। कंपनी का यह नया टैबलेट भारत में 18 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। टैबलेट में 11.2 इंच का CrystalRes डिस्प्ले मिलता है। इसमें 3.2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टैबलेट Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट से लैस है। इसमें 12GB रैम दी गई है। आइए जानते हैं नए एडिशन की कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition price
Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition भारत में 18 फरवरी को लॉन्च होगा। इसे
Amazon, mi.com, और Xiaomi के रिटेल स्टोर्स से 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कुछ चुनिंदा बैंक के साथ ट्रांजैक्शन पर टैबलेट को 1000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। टैबलेट को Graphite Grey, Sage Green, और Mirage Purple कलर्स में खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition specifications
Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition में 11.2 इंच का CrystalRes डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 3.2K रिजॉल्यूशन है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टैबलेट में 800 निट्स की ब्राइटनेस है। यह TUV Rheinland ट्रिपल सर्टिफिकेशन से लैस है।
Nano Texture Display Edition में कंपनी ने Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया है। साथ में 12GB LPDDR5X RAM और 256GB की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट 8850mAh बैटरी से लैस है। साथ में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। टैबलेट का वजन 500 ग्राम है। इसकी मोटाई 6.18mm है।
कैमरा की बात करें तो रियर में 13MP का मेन कैमरा मिलता है। फ्रंट में यह 8MP कैमरा से लैस है। साउंड के लिए टैबलेट में क्वाड Dolby Atmos स्पीकर्स लगे हैं। यह डस्ट और वाटर रसिस्टेंट फीचर से लैस है जिसके लिए कंपनी ने इसे IP52 रेटिंग दी है।