Tecno MegaPad 11 : टेक्नो का नया टैबलेट बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। इसका नाम Tecno MegaPad 11 बताया जा रहा है, जिसे Google Play कंसोल और FCC डेटाबेस पर देखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां Tecno MegaPad 11 को मॉडल नंबर T1101 के साथ स्पॉट किया गया। Google Play कंसोल से यह कन्फर्म हुआ है कि टैबलेट में 8 जीबी रैम दी जाएगी। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। टेक्नोपैड में मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्टों में दावा है कि Tecno MegaPad 11 में 11 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। यह 1920 x 1200 पिक्सल रेजॉलूशन और 280 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगा। डिस्प्ले में 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट होगा।
नए टेक्नोपैड में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। FCC सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि टैब में 8 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी होगी। वह 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके डिजाइन की बात करें तो रियर साइड में डुअल टोन पैनल देखने को मिल सकता है। एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल भी होगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
यह एआई की खूबियों से पैक हो सकता है। 4जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आ सकता है। 500 ग्राम के करीब वजन होने की उम्मीद है और ब्लू व ग्रीन कलर्स में इसे लाया जा सकता है।
इससे पहले अगस्त में Tecno MegaPad 10 और Megapad 11 के बारे में जानकारी सामने आई थीं। लगभग यही स्पेक्स पता चले थे। दोनों टैब में अहम फर्क स्क्रीन का हो सकता है। MegaPad 10 में 10 इंच का डिस्प्ले और Megapad 11 में 11 इंच से बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इन टैब्स में WiFi/LTE–4G सपोर्ट भी होगा। इसके अलावा डुअल स्पीकर, Bluetooth 5.1, USB Type-C, और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।