Amazon Great Indian Festival Sale 2025: Rs 75 हजार का फ्लैगशिप Samsung टैबलेट आधे से कम प्राइस पर! यहां जानें पूरी डील

Amazon Great Indian Festival Sale 23 सितंबर को शुरू हो रही है और Prime मेंबर्स को इसका अर्ली एक्सेस 22 सितंबर को ही मिल जाएगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 18 सितंबर 2025 17:44 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy Tab S9 का शुरुआती लॉन्च प्राइस 72,999 रुपये था
  • Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में 34,999 रुपये में बेचा जाएगा
  • इसके साथ S Pen बॉक्स में मिलेगा

Samsung Galaxy Tab S9 के बेस WiFi वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 72,999 रुपये थी

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy Tab S9 को भारत में जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। भले ही टैबलेट को 2 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन यह आज भी एक प्रीमियम हाई-परफॉर्मेंस टैबलेट के रूप में जाना जाता है। टैबलेट का शुरुआती लॉन्च प्राइस 72,999 रुपये था और 5G वाला टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट उस समय 96,999 रुपये में पेश किया गया था। हालांकि, चंद दिनों में शुरू होने वाली Amazon Great Indian Festival Sale 2025 इस टैबलेट को खरीदने का एक सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि टैबलेट को सेल में आधे से भी कम कीमत में बेचा जा सकता है।

Amazon Great Indian Festival Sale 23 सितंबर को शुरू हो रही है और Prime मेंबर्स को इसका अर्ली एक्सेस 22 सितंबर को ही मिल जाएगा। अमेजन ने धीरे-धीरे डील्स को रिवील करना शुरू कर दिया है। अभी तक चर्चा में Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 15 जैसे मॉडल्स थे, लेकिन इसके बीच लोगों ने Samsung Galaxy Tab S9 के डील को नजरअंदाज कर दिया है, जो इस साल की सबसे धमाकेदार डील साबित हो सकती है।

Samsung Galaxy Tab S9 deal, launch price comparison

Amazon के मुताबिक, ग्राहकों के पास इस Great Indian Festival Sale के दौरान Samsung के 2023 के फ्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S9 को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यह कीमत किस वेरिएंट की होगी या यह बैंक/कूपन ऑफर के साथ होगा या फ्लैट, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राहकों के पास इसे इससे भी कम कीमत में खरीदने का मौका हो सकता है।

बता दें कि Samsung Galaxy Tab S9 के 8GB + 128GB वेरिएंट (Wifi) वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 72,999 रुपये थी, जबकि 5G वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये रखी गई थी। वहीं, 12GB + 256GB के Wifi वेरिएंट की कीमत 83,999 रुपये और 5G वेरिएंट की कीमत 96,999 रुपये थी। इस हिसाब से इस Amazon Festive Sale के दौरान Tab S9 को कम से कम 38,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy Tab S9 specifications

Tab S9 को हाल ही में लेटेस्ट Android 15-बेस्ड One UI अपडेट मिला है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। टैबलेट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है। इसमें रियर में ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। इसके स्टोरेज को एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.3, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस से लैस है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Tab S9 में क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं, जिनमें AKG का साउंड और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। इसमें Knox सिक्योरिटी दी गई है। DeX के जरिए टैबलेट और विंडो मोड में स्विच किया जा सकता है। ये टैब S पेन सपोर्ट के साथ आता है और S Pen बॉक्स के अंदर ही मिलता है। बॉडी IP68 रेटेड है। Tab S9 में 8,400mAh की बैटरी है। इसके वाई-फाई वेरिएंट का वजन 498 ग्राम और 5G वेरिएंट का वजन 500 ग्राम है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme P4 Power में होगी 10,000mAh बैटरी, 12GB रैम, दमदार Dimensity चिप!
  2. Amazon की सेल में गेमिंग लैपटॉप्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  3. झील में डूबी थी 5200 साल पुरानी नाव, जो मिला उसने सबको कर दिया हैरान!
#ताज़ा ख़बरें
  1. पाकिस्तान ने लॉन्च किया अपना ChatGPT, उर्दू भाषा का सबसे बड़ा मॉडल Qalb AI!
  2. Realme P4 Power में होगी 10,000mAh बैटरी, 12GB रैम, दमदार Dimensity चिप!
  3. Amazon Great Republic Day Sale 2026: Rs 25 हजार बजट में बढ़िया गेमिंग फोन की तलाश? चेक करें ये डील्स
  4. झील में डूबी थी 5200 साल पुरानी नाव, जो मिला उसने सबको कर दिया हैरान!
  5. धूप-धूल में नहीं खड़ा होगा इंसान, चीन का ट्रैफिक संभालेगी रोबोट पुलिस
  6. Amazon Great Republic Day Sale 2026: ये 5 बेस्ट 10,000mAh पावरबैंक डील करें चेक, एक में है वायरलेस चार्जिंग
  7. Flipkart Republic Day Sale: 65 इंच बड़े Xiaomi, Realme, TCL, Hisense स्मार्ट TV पर Rs 45 हजार तक डिस्काउंट!
  8. केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत चारधाम मंदिरों में मोबाइल बैन! नहीं बना सकेंगे रील, वीडियो
  9. Amazon की सेल में गेमिंग लैपटॉप्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट 
  10. VinFast की भारत में 3 नए EV लॉन्च करने की योजना, सेवन-सीटर MPV होगी शामिल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.