Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज़ की सेल भारत में इस दिन हो सकती है शुरू

Samsung Galaxy Tab S7+ और Galaxy Tab S7 दोनों ही टैबलेट्स Amazon.in और Samsung India की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिए गए हैं, लेकिन इनकी कीमत व उपलब्धता का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 26 अगस्त 2020 10:45 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy Tab S7+ और Galaxy Tab S7 में 256 जीबी तक स्टोरेज
  • सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7+ में मौजूद है 10,090 एमएएच की बैटरी
  • गैलेक्सी टैब एस7 में 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है

Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज़ स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से है लैस

Samsung Galaxy Tab S7 और Samsung Galaxy Tab S7+ की सेल कथित रूप से भारत में 7 सितंबर से शुरू होने जा रही है। यह दोनों ही टैबलेट इस महीने की शुरुआत में Galaxy Note 20 सीरीज़ के साथ लॉन्च किए गए थे। हालांकि, उस वक्त इनकी भारतीय कीमत और उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई थी। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 सीरीज़ हाल ही में Amazon.in पर लिस्ट की गई थी, जिससे इसकी भारत लॉन्चिंग की ओर इशारा मिला है। वहीं अब सामने आई लीक में बताया गया है कि टैबलेट की प्री-बुकिंग भारत में जल्द ही शुरू की जाने वाली है और शीपिंग 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

टिप्सटर ईशान अग्रवाल के कॉलेब्रेशन में Pricebaba की रिपोर्ट बताती है कि Samsung Galaxy Tab S7 और Samsung Galaxy Tab S7+ की शीपिंग भारत में 7 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दोनो टैबलेट्स के लिए प्री-ऑर्डर भी जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे हालांकि तारीख की सटिक जानकारी साझा नहीं की गई है। यही नहीं यह दोनों ही टैबलेट्स Amazon.in और Samsung India की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिए गए हैं, लेकिन इनकी कीमत व उपलब्धता का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।

कलर ऑप्शन की बात करें, तो आपको इसमें तीन विकल्प मिलेंगे जो हैं- मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रॉन्ज़ और मिस्टिक सिल्वर। भारत में यह इसी फिनिश के साथ प्राप्त होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7+ की शुरुआती कीमती क्रमश: EUR 699 (लगभग 62,000 रुपये) और EUR 899 (लगभग 79,700 रुपये) थी। उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय कीमत भी इसी के आस-पास होगी।
 

Samsung Galaxy Tab S7 specifications, features

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसमें 11 इंच का WQXGA (2,560x1,600 पिक्सल) LTPS TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 274 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक दिया गया है।
Advertisement

फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का। कैमरा सेटअप के साथ एक एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 इम्प्रूव्ड एस पेन सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें 9 मिलीसेकेंड की लेटेंसी है। आपको बता दें, Galaxy Note 20 Ultra में भी एस पेन नौ मिलीसेकंड की लेटेंसी के साथ आता है। यह एयर गेस्चर को सपोर्ट करता है, जिसका इस्तेमाल टैब पर ड्रॉइंग व नोट्स लिखने में किया जा सकता है।
Advertisement

सैमसंग ने कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G(वैकल्पिक), वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि दिए हैं। इसके अलावा सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। टैबलेट एक वायरलेस DeX  सपोर्ट के साथ आता है, जो कि मिनी डेस्कटॉप जैसा अनुभव प्रदान करता है।

गैलेक्सी टैब एस7 में जान फूंकने देने वाली 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर तीन घंटे का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। इसके अलावा क्विक चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। 253.8x165.4x6.34mm के इस टैब का भार 495 ग्राम है।
Advertisement
 

Samsung Galaxy Tab S7+ specifications, features

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7+ में 12.4 इंच का WQXGA+ (2,800x1,752 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 287 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। इसके अलावा टैब स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज से लैस है। इसमें भी माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 1 टीबी तक दिया गया है।

एस7 की तरह ही एस7+ भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इस टैब का सेल्फी कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का ही है।
Advertisement

सैमसंग ने इसमें भी एस पेन सपोर्ट के साथ एयर गेस्चर और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्टायलस इंटीग्रेशन दिया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G और 4G (वैकल्पिक) के साथ-साथ वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद हैं। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और मैगनेटोमीटर शामिल हैं। इसके अलावा, टैबलेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

गैलेक्सी टैब एस7+ में एस7 से बड़ी बैटरी मौजूद है, इसकी बैटरी 10,090 एमएएच की है, जो सिंगल चार्ज पर 4 घंटे का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है, हालांकि इसके बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर दिया गया है। 285x185x5.7mm के इस टैब का भार 590 ग्राम है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

11.00 इंच

प्रोसेसर

1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

2560x1600 पिक्सल

रैम

6 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

स्टोरेज

128 जीबी

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

8000 एमएएच
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

12.40 इंच

प्रोसेसर

1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

2800x1752 पिक्सल

रैम

6 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

स्टोरेज

128 जीबी

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

10090 एमएएच
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple की चेतावनी iPhone यूजर्स बंद कर दें Google Chrome का इस्तेमाल
  2. Ola Electric को लगा झटका, बिक्री घटकर हुई आधी
  3. Vivo S50, S50 Pro Mini की लॉन्च डेट लीक, 16GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर!
#ताज़ा ख़बरें
  1. ड्राइविंग लाइसेंस और RC में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट
  2. Apple की चेतावनी iPhone यूजर्स बंद कर दें Google Chrome का इस्तेमाल
  3. कैसे बदलें JioFiber और JioAirFiber के पासवर्ड, ये है आसान तरीका
  4. Apple के फोल्डेबल iPhone में नहीं मिलेगी फिजिकल सिम लगाने की सुविधा!
  5. Ola Electric को लगा झटका, बिक्री घटकर हुई आधी
  6. Vivo S50, S50 Pro Mini की लॉन्च डेट लीक, 16GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर!
  7. Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Rs 9 हजार से भी सस्ते मिल रहे Samsung, Redmi, Poco के धांसू फोन
  8. Razer के नए Hammerhead V3 इयरफोन्स लॉन्च, 11mm ड्राइवर से लैस, जानें कीमत
  9. संभलकर! AI से कभी न करें ऐसे सवाल, हो सकता है भारी नुकसान
  10. ये हैं एलियन इयरबड्स! Nubia के CyberBuds अनोखी थीम के साथ लॉन्च, 48 घंटे की बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.