Nubia के गेमिंग फोकस्ड सबब्रांड ने चीनी बाजार में Red Magic Gaming Tablet लॉन्च कर दिया है। इस में 12.1 इंच की 2.5K LCD डिस्प्ले दी गई है। Red Magic Gaming Tablet में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Red Magic Gaming Tablet के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Red Magic Gaming Tablet की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Red Magic Gaming Tablet के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,899 yuan (लगभग 44,263 रुपये) है। वहीं इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,599 yuan (लगभग 52,246 रुपये) है। इस टैबलेट के लिए प्री-ऑर्डर आज यानी कि 5 जुलाई से शुरू होंगे, वहीं आधिकारिक तौर पर बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी। इसके अलावा Red Magic Smart Magnetic Keyboard को 599 yuan (लगभग 6,829 रुपये) और स्टाइलस 399 yuan (लगभग 4,525 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Red Magic Gaming Tablet के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Red Magic Gaming Tablet में 12.1 इंच की 2.5K LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। 240Hz टच सैंपलिंग रेट वाली डिस्प्ले 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रेशियो 16:10 और कंट्रास्ट रेशियो 1500:1 है। डिस्प्ले में आंखों के ख्याल के लिए यूएल लो ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन दिया गया है। Red Magic Gaming Tablet में स्लीक मैटल बॉडी दी गई है। इस टैबलेट का वजन 613 ग्राम और मोटाई 6.5mm है।
Red Magic Gaming Tablet में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो कि बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी प्रदान करता है। यह टैबलेट 5G कनेक्टिविटी और ऑनलाइन गेमिंग और डाटा-टास्क के लिए फास्ट और दमदार कनेक्टिविटी प्रदान करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह टैबलेट सिर्फ 55 मिनट्स में फुल चार्ज हो सकता है।