घरेलू टेक्नोलॉजी कंपनी आईबॉल ने अपनी स्लाइड सीरीज़ का नया टैबलेट पेश किया है। आईबॉल स्लाइड विंग्स 4जीबी टैबलेट की कीमत 9,999 रुपये है और यह सिल्वर क्रोम रंग में मिलेगा। आईबॉल का लेटेस्ट टैबलेट देशभर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।
आईबॉल स्लाइड विंग्स 4जीपी में 8 इंच का एचडी आईपीएस मल्टी टच डिस्प्ले है। स्क्रीन में मीरा विज़न तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। यह डुअल सिम टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
टैबलेट में कैमरे भी दिए गए हैं। रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और इसके साथ फ्लैश भी दिया गया है। वहीं, वीडियो चैटिंग के लिए आपको 2 मेगापिक्सल का सेंसर देगा। बैटरी 4300 एमएएच की है।
जानकारी दी गई है कि आईबॉल का यह टैबलेट एक्सेल, पावरप्वाइंट और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे ऐप के साथ आएगा। इसके अलावा टैबलेट का सिस्टम लैंगवेज 9 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यूज़र को 21 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में लिख या पढ़ पाएंगे।
इससे पहले आईबॉल ने जनवरी महीने में वॉयस कॉलिंग टैबलेट स्लाइड ब्रिस्क 4जी2
भारत में लॉन्च किया था। वॉयस कॉलिंग के अलावा टैबलेट में 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी मौज़ूद है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।
आईबॉल स्लाइड ब्रिस्क 4जी2 टैबलेट एक डुअल-सिम डिवाइस है। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा और इसमें 7 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ माली टी-720 इंटिग्रेटेड है। इसके अलावा 3 जीबी रैम भी मौज़ूद है। आईबॉल स्लाइड ब्रिस्क 4जी2 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।