अमेज़न अगले हफ्ते नई जेनरेशनल किंडल डिवाइस लॉन्च करेगी। अमेज़न सीईओ जेफ़ बेज़ोस ने एक ट्वीट में इस लॉन्च की पुष्टि की।
बेज़ोस ने आने वाली आठवीं जेनरेशन किंडल के सबसे बेहतर प्रीमियम डिवाइस होने का भी खुलासा किया। लेकिन नए किंडल डिवाइस के बारे में फिलहाल और कोई जानकारी नहीं मिली है। इस
ट्वीट में बेज़ोस ने कहा, तैयार हो जाइये, पूरी तरह से नया और आठवीं जेनरेशन प्रीमियम किंडल तैयार है। पूरी जानकारी अगले हफ्ते।
याद दिला दें, अमेज़न ने पिछले साल भारत में किंडल वोयज ई बुक रीडर लॉन्च किया थी। वाई-फाई से लैस किंडल वोयज की कीमत 16,499 रुपये जबकि वाई-फाई + 3जी वर्जन को 20,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। किंडल वोयज वाई-फाई और किंडल वोयज 3 जी सातवां जेनरेशन किंडल लिस्ट में शामिल हो गए। किंडल पेपरव्हाइट, किंडल पेपरव्हाइट 3जी और पिछली जेनरेशन किंडल देश में अमेज़न ई बुक रीडर के लिए उपलब्ध हैं।
पिछले महीने ही अमेज़न ने अपने पुराने किंडल डिवाइस के लिए नया अपडेट जारी किया था। यह अपडेट सभी डिवाइस के लिए जरूरी था नहीं तो अमेज़न ई रीडर के पुराने वर्जन पर इंटरनेट कनेक्ट नहीं किया जा सकता था।
अमेज़न के मुताबिक, 2012 में लॉन्च हुए पहली जेनरेशन किंडल पेपरव्हाइट से लेकर अब तक के सभी किंडल के लिए इस अपडेट की जरूरत थी। अमेज़न सीईओ ने सभी यूजर को 22 मार्च से पहले तक अपडेट इंस्टॉल करने की चेतावनी दी थी।