Amazon Fire HD 8 टैबलेट बुधवार को लॉन्च हो गया। यह पिछली जनरेशन के मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा रैम, बेहतर परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरे और 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आने का दावा करता है। अमेजन की नई लाइनअप में तीन मॉडल शामिल हैं - Fire HD 8, Fire HD 8 Kids और Fire HD 8 Kids Pro टैबलेट। जैसा कि नाम ने पता चलता है, बाद वाले दोनों मॉडल बच्चों पर फोकस करते हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज का कहना है कि ग्राहक इसके इंट्रोडक्टरी प्राइस के तहत 50 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं।
Amazon Fire HD 8 Tablet Series Price
Amazon Fire HD 8 टैबलेट की कीमत 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए 54.99 डॉलर (करीब 4,600 रुपये) से शुरू होती है। इसका 64GB स्टोरेज ऑप्शन 84.99 डॉलर (करीब 7,150 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अमेजन का कहना है कि यह केवल शुरुआती कीमत है, जो 9 अक्टूबर तक वैध है, जिसके बाद दोनों मॉडलों की कीमत क्रमशः 99.99 डॉलर और 129.99 डॉलर में संशोधित किया जाएगा। टैबलेट ब्लैक, एमराल्ड और हिबिस्कस कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Amazon Fire HD 8 Tablet Specifications
Amazon Fire HD 8 टैबलेट 8-इंच के HD डिस्प्ले से लैस है। यह 4GB तक रैम के साथ आता है, जो इसके पिछली पीढ़ी के टैबलेट मॉडल की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। इसमें 64GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज मिलती है। टैबलेट 2.0GHz पर क्लॉक किए गए हेक्सा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है।
नया अमेजन टैबलेट फुल चार्ज पर 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ का वादा करता है। Amazon Fire HD 8 टैबलेट में जेनरेटिव एआई फीचर्स भी हैं। इसमें एक राइटिंग असिस्टेंट मिलता है, जो मैसेज को रिफाइन करने में मदद कर सकता है। ऐसा कहा गया है कि यह AI फीचर ईमेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट और यहां तक कि सोशल मीडिया जैसे किसी भी ऐप के साथ काम करता है। टैबलेट नए वॉलपेपर क्रिएटर के साथ नए कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी लाता है।