माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर ने सोमवार को अपनी 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने 32 करोड़ उपयोगकर्ताओं को 140 अक्षरों का धन्यवाद संदेश भेजा है।
ट्विटर की शुरुआत 21 मार्च 2006 को हुई थी।
ट्विटर ने अपने संदेश में लिखा है, "10 साल पहले 21 मार्च के दिन केवल एक ट्वीट के साथ इसकी शुरुआत हुई थी। तब से लेकर प्रत्येक दिन के प्रत्येक लम्हें में पूरी दुनिया के लोग अपने करीबी के साथ ट्विटर की सहायता से जुड़े हैं।"
संदेश में कहा गया है, "जो मील का पत्थर हमने हासिल किया है, उसकी खुशी हम आपके साथ बांटना चाहते हैं। पूरी दुनिया में हमारे सभी कार्यालयों में इस दिन (21 मार्च) की शुरुआत कृतज्ञता जताने के साथ हुई। यह कार्यक्रम सिडनी के कार्यालय से शुरू होकर दिन बढ़ने के साथ सैन फ्रांसिस्को के मुख्यालय में मनाया जाएगा। हम आपके साथ यह कार्यक्रम मनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं।"
ट्विटर के मुख्य कार्यकारी
जैक डोर्सी ने पिछले सप्ताह एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा था, "कंपनी कई बदलावों की योजना पर काम कर रही है, लेकिन 140 अक्षरों में अपनी बात रखने की सीमा एक सुंदर बाधा प्रदर्शित करती है, जो मजबूत बयान रखने में मदद करती है।"
उन्होंने कहा था, 140 अक्षरों में ट्वीट करने की सीमा ने ट्विटर को एक अनोखी पहचान दिलाई है।