ट्विटर (Twitter) ने दूसरों के चुटकुले चुराने के बाद उन्हें अपना बताकर ट्वीट करने वाले लोगों के ट्वीट हटाने शुरू कर दिए हैं। Twitter ने ऐसा कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होने की वजह से किया है।
Twitter ने उन ट्वीट्स को हटाना शुरू कर दिया है जो कोई और पहले ही साझा कर चुका है।Twitter ने ऐसा लॉस एंजिलिस की एक फ्रीलांस लेखिका द्वारा Twitter पर डाले गए उनके चुटकुले दूसरे लोगों द्वारा उनकी मंजूरी के बिना दोबारा पोस्ट करते पाए जाने के बाद किया।
लेखिका ओल्गा लेक्सेल ने वे ट्वीट हटाने का अनुरोध किया और कहा कि बिना किसी मंजूरी के उनके ट्वीट का दोबारा इस्तेमाल कर रहे अकाउंट ‘स्पैम अकाउंट हैं जो हर दिन दूसरे लोगों के सैकड़ों चुटकुले दोबारा पोस्ट करते हैं।’
लेखिका ने अमेरिकी मीडिया नेटवर्क ‘द वर्ज’ से कहा, ‘मैंने ट्विटर से सीधे कहा कि एक फ्रीलांस लेखिका के तौर पर मैं चुटकुलों की रचना कर अपनी जीविका कमाती हूं और अपने कुछ ट्वीट का इस्तेमाल अपनी दूसरी रचनाओं में चुटकुलों को जांचने के लिए करती हूं।’
उन्होंने कहा कि चुटकुले उनकी बौद्धिक संपदा हैं और उन्हें श्रेय दिए बिना किसी को भी उन्हें दोबारा पोस्ट करने की मंजूरी नहीं है। Twitter ने इसके बाद वे चुटकुले हटा दिए और इस तरह के अकाउंट्स को जवाबी नोटिस दायर करने के लिए करीब दस दिन का समय देने की मीडिया वेबसाइट नीति की शुरुआत की।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: