सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने भारतीय परिचालन के लिए उमंग बेदी को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। बेदी इससे पहले एडोब में प्रमुख कार्यकारी रह चुके हैं।
फेसबुक ने एक बयान में कहा कि बेदी कृतिगा रेड्डी का स्थान लेंगे। कृतिगा कंपनी के अमेरिका स्थित मुख्यालय में नयी जिम्मेदारी संभालेंगी। बेदी जुलाई में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
फेसबुक के मुताबिक, ''जबरदस्त टैलेंट के चलते दुनिया भर में भारत की एक पहचान है और उमंग बेदी को प्रबंध निदेशक के रूप में पाकर हम खुश हैं। भारत में अब उमंग हमारे बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा हम कृतिगा को भी अपनी नई ग्लोबल जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हैं।''
अमेरिका के बाद फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर भारत में हैं। फेसबुक के भारत में करीब 150 मिलियन एक्टिव यूजर हैं।
इस मौके पर बेदी ने कहा, ''भारत की डिजिटल ग्रोथ में हिस्सेदार बनना चाहता हूं और मुझे लगता है कि इसके लिए फेसबुक से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती।'' पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट उमंग बेदी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एल्युमिनी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।