दरअसल, COVID-19 महामारी के दौरान QR कोड मेन्यू रेस्टोरेंट्स में काफी ट्रेंड में आ गए थे। बिना छुए मेन्यू देखने और ऑर्डर करने का यह तरीका उस वक्त सेफ और कॉस्ट-इफिशिएंट माना गया था।
Photo Credit: Reuters
Tesla और X (पहले Twitter) के CEO Elon Musk एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी रॉकेट या AI अपडेट की वजह से नहीं, बल्कि QR कोड्स को लेकर। दरअसल, Musk ने हाल ही में X पर लिखा कि “मुझे QR कोड्स से नफरत है, ये आंखों के लिए परेशान करने वाली चीज हैं।” ये कमेंट उन्होंने स्वीडिश जर्नलिस्ट पीटर इमैनुएलसन के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए किया, जिसमें लिखा था – “I'm never ordering from a QR code menu at a restaurant", यानी मैं रेस्टोरेंट में कभी भी QR कोड मेन्यू के जरिए ऑर्डर नहीं करूंगा।
दरअसल, COVID-19 महामारी के दौरान QR कोड मेन्यू रेस्टोरेंट्स में काफी ट्रेंड में आ गए थे। बिना छुए मेन्यू देखने और ऑर्डर करने का यह तरीका उस वक्त सेफ और कॉस्ट-इफिशिएंट माना गया था। कई जगहों पर आज भी रेस्टोरेंट्स इस सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि इससे पेपर प्रिंटिंग की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन कई लोगों को यह सिस्टम अब भी झंझट भरा और “इम्पर्सनल” लगता है, जिसमें खाने से पहले फोन यूज करना मजा खराब कर देता है।
Musk के इस पोस्ट के बाद X पर बहस शुरू हो गई। कुछ यूजर्स ने Musk की राय से सहमति जताई, तो कई लोगों ने QR कोड्स के सपोर्ट में जवाब दिए। एक यूजर ने पूछा, (अनुवादित) “क्या आपके पास कोई अन्य उपाय है? मुझे ये सुविधाजनक लगते हैं।" वहीं दूसरे ने लिखा "अगर QR कोड नहीं तो और क्या?"
कई लोगों ने QR कोड्स की खामियों पर मजाक भी किया। एक यूजर ने लिखा, “सबसे मजेदार वो वेबसाइट्स हैं जिन पर खुद QR कोड दिखता है, जिसे स्कैन करने के लिए वही फोन चाहिए जिससे साइट खुली है। ये तो विडंबना की हद है।” वहीं किसी ने कहा, “डिजिटल मेन्यू से पहले अगर फोन अपडेट आ जाए, तो खाने का मूड ही चला जाता है। असली मेन्यू वापस लाओ।” एक ने तो आइडिया दे डाला कि "QR की जगह वॉइस-बेस्ड मेन्यू सिस्टम बनाओ, जहां लोग बोलकर ऑर्डर दे सकें।"
भले ही Elon Musk का यह बयान किसी बड़े टेक अपडेट से जुड़ा नहीं था, लेकिन उनके हर पोस्ट की तरह इस पर भी सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं - कुछ सीरियस, तो कुछ मजेदार।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।