भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया, खासकर अपने Twitter हैंडल पर एक्टिव रहने के लिए भी जाने जाते हैं। आनंद महिंद्रा के 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर हैं जो इनके रोचक ट्वीट का खूब लुत्फ उठाते हैं। खास बात ये भी है कि आनंद महिंद्रा अक्सर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े ट्वीट करते हैं जो दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देते हैं। इसके अलावा कभी कभी वे अपने फॉलोअर्स को कुछ काम भी सौंप देते हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसा ही एक रोचक काम अपने चाहने वालों को दिया था।
Twitter पर
आनंद महिंद्रा का एक और पोस्ट हाल ही में काफी
वायरल हुआ। इसमें उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें शेरनी एक कैमरा को मुंह में पकड़े दिख रही है। यह कमाल का फोटो वन्यजीव फोटोग्राफर बारबरा जेन्सेन वोस्टर द्वारा बोत्सवाना में 2018 में लिया गया था। आनंद महिंद्रा को ये फोटो काफी पसंद आई और उन्होंने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके फॉलोअर्स को एक काम भी सौंप दिया। उन्होंने इस फोटो पर कैप्शन मांगे जो यूजर्स को देने थे। और इसके लिए उन्होंने ईनाम देने की बात भी कही। विजेता को Furio स्केल मॉडल ट्रक गिफ्ट किया जाना था।
'शेरनी के मुंह में कैमरा' वाली फोटो पर यूजर्स ने अपने अपने ढंग से कैप्शन भेजना शुरू किए। इस पोस्ट को 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और बहुत से यूजर्स ने अपने कमेंट्स भी भेजे। आनंद महिंद्रा को निमिश दुबे नाम के एक यूजर द्वारा भेजा गया कैप्शन सबसे ज्यादा पसंद आया। आखिर इस यूजर ने ऐसा क्या लिखा था कि महिंद्रा को ये कैप्शन इतना पसंद आया, ये भी आपको बताते हैं।
मुकाबला खत्म होने के बाद आनंद महिंद्रा ने एक अन्य ट्वीट में विजेता की घोषणा भी कर दी। उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे हालिया कैप्शन प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा... बधाई हो @nimishdubey अपना स्केल मॉडल फ्यूरियो ट्रक प्राप्त किया है।' निमिश दुबे ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'Say cheese. Or I will say 'lunch' हिंदी में अर्थ निकालें तो यूं कहा जा सकता है कि या तो मुझे चीज दो, या फिर मैं तुम्हें लंच समझकर खा लूंगी। आनंद महिंद्रा ने इसे सबसे छोटा, मजेदार और सधा हुआ कैप्शन घोषित किया। महिंद्रा ने यूजर से आग्रह किया कि वह कंपनी के अकाउंट पर मैसेज करें और अपना गिफ्ट लें। आनंद महिंद्रा इस तरह के ट्वीट को लेकर अक्सर
सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।