अंतरिक्ष में बनेगा दुनिया का पहला फ‍िल्‍म स्‍टूड‍ियो, टॉम क्रूज की मूवी होगी शूट

SEE-1 को UK के उद्यमियों, ऐलेना और दिमित्री लेस्नेव्स्की ने मिलकर स्‍थापित किया है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 25 जनवरी 2022 22:00 IST
ख़ास बातें
  • स्‍टूडियो दावा करता है कि यह जीरो ग्रैविटी में पहला स्‍टूडियो होगा
  • स्टूडियो के साथ स्‍पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट एरिया भी तैयार किए जाएंगे
  • SEE-1 नाम के स्‍टूडियो का निर्माण Axiom Space करेगी

सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो साल 2024 तक अंतरिक्ष में शूटिंग की दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए वहां स्‍टूडियो बनकर तैयार हो जाएगा।

Photo Credit: Space Entertainment Enterprise

अंतरिक्ष में बनने जा रहा दुनिया का पहला फ‍िल्‍म स्‍टूडियो, स्पेस एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज (SEE) अगले कुछ साल में हकीकत बन सकता है। स्‍टूडियो दावा करता है कि यह जीरो ग्रैविटी में दुनिया का पहला एंटरटेनमेंट स्‍टूडियो और मल्‍टीपर्पज एरिना होगा। कंपनी अभिनेता टॉम क्रूज की आनेवाली ‘स्‍पेस मूवी' का सह-निर्माण भी कर रही है। SEE ने दिसंबर 2024 तक एक स्‍पेस स्टेशन मॉड्यूल बनाने की योजना पेश की है। इसके तहत अंतरिक्ष में एक कंटेंट स्टूडियो के साथ स्‍पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट एरिया भी तैयार किए जाएंगे।

एक न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, SEE-1 नाम का यह मॉड्यूल ऐसे आर्टिस्‍ट, प्रोड्यूसर और क्रिएटिव लोगों को होस्ट करेगा, जो लो-ऑर्बिट, माइक्रो-ग्रैविटी एनवायरनमेंट में कंटेंट बनाना चाहते हैं। इस फ‍िल्‍म स्‍टूड‍ियो में प्रोडक्‍शन, रिकॉर्डिंग, ब्रॉडकास्टिंग और लाइवस्ट्रीमिंग की सर्विसेज ऑफर की जाएंगी। SEE का अपना कंटेंट और कार्यक्रम भी तैयार करना चाहता है, जिसे थर्ड पार्टीज को उपलब्‍ध कराया जाएगा।

SEE-1 के निर्माण का काम Axiom Space करेगी। Axiom Space ने जनवरी 2020 में इंटरनैशनल स्‍पेस स्टेशन (ISS) के कमर्शियल कॉम्‍पोनेंट के निर्माण के लिए NASA की मंजूरी हासिल की है।

SEE-1 को UK के उद्यमियों, ऐलेना और दिमित्री लेस्नेव्स्की ने मिलकर स्‍थापित किया था। वर्तमान में वह फंड जुटाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं। ऐलेना और दिमित्री ने कहा कि यह अंतरिक्ष में एक रोमांचक अध्याय शुरू करने का अविश्वसनीय अवसर है। उन्‍होंने कहा‍ कि यह इनोवेटिव इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर से लैस जगह में शूटिंग का शानदार अवसर देगा। यह क्रिएटिविटी की नई दुनिया को सामने लाएगा।

Axiom Space के प्रेसिडेंट और CEO माइकल सुफ्रेडिनी ने कहा कि Axiom स्टेशन दुनिया का पहला कमर्शल स्‍पेस स्टेशन है।
Advertisement

उन्‍होंने कहा क‍ि Axiom स्टेशन में SEE-1 नाम का डेडिकेटेड एंटरटेनेमेंट वेन्‍यू होने से इस स्‍टेशन की उपयोगिता बढ़ेगी। इससे नई स्‍पेस इकॉनमी के लिए भी रास्‍ते खुलेंगे। Axiom के चीफ इंजीनियर डॉ. माइकल बैन ने कहा कि SEE-1 को अंतरिक्ष के एनवायरनमेंट का फायदा मिलेगा।

SEE के COO रिचर्ड जॉनसन कहते हैं कि साइंस फ‍िक्‍शंस फ‍िल्‍मों ने दुनिया भर के लाखों लोगों को सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। उन्‍होंने कहा कि स्‍पेस में अगली पीढ़ी का एंटरटेनमेंट वेन्‍यू बनाने से बेहतरीन और नया कंटेंट तैयार करने के नए रास्‍ते खुलेंगे। सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो साल 2024 तक अंतरिक्ष में शूटिंग की दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए वहां स्‍टूडियो बनकर तैयार हो जाएगा।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 का प्राइस लीक! OnePlus 13 से होगा इतना सस्ता ...
  2. AI का बुरा असर दिखने लगा है! 2025 में लाखों लोग गवां चुके हैं नौकरी, ये भारतीय कंपनियां भी नहीं हैं पीछे
  3. OnePlus 15 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, Amazon के जरिए होगी बिक्री
  4. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic 8 Lite के लॉन्च की तैयारी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  2. Nothing Phone (3a) Lite आया गीकबेंच पर नजर, मीडियाटेक डाइमेंसिटी, एंड्रॉयड 15 से होगा लैस
  3. Xiaomi ला रही गजब सिक्योरिटी कैमरा, 2K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ रात में भी मिलेगी क्लियर फुटेज!
  4. Samsung के इस पॉपुलर फोन के यूजर्स नहीं उठा पाएंगे Android 17 के लुत्फ, मिल रहा है आखिरी अपडेट
  5. OnePlus 15 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, Amazon के जरिए होगी बिक्री
  6. Zoho Pay: तैयार हो जाइए! गूगल पे, फोन पे, पेटीएम को टक्कर देने आ रहा Zoho का पेमेंट ऐप
  7. कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा मोबाइल, ये हैं सिंपल स्टेप्स
  8. AI का बुरा असर दिखने लगा है! 2025 में लाखों लोग गवां चुके हैं नौकरी, ये भारतीय कंपनियां भी नहीं हैं पीछे
  9. OnePlus 15 अगले हफ्ते हो रहा लॉन्च, 10 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
  10. OTT Release This Week: परम सुंदरी, कुरुक्षेत्र पार्ट-2, महाभारत- एक धर्मयुद्ध जैसी मूवी, सीरीज इस हफ्ते देखें यहां
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.