एलियंस के होने का अंदेशा! अमेरिकी पायलट ने एक दर्जन से ज्यादा UFO देखे

इस वीडियो को कथित तौर पर एक अमेरिकी मिलिट्री पायलट ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में चार रहस्यमयी प्रकाश संरचनाओं के तीन सेट बादलों के ऊपर उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 13 दिसंबर 2021 15:53 IST
ख़ास बातें
  • वीडियो में पायलट कह रहा है, ‘मुझे नहीं पता कि वह क्या है'
  • 53 सेकेंड के इस वीडियो का अंत रहस्यमयी रोशनी के गायब होने के साथ होता है
  • पायलट कथित तौर पर 39000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था

वीडियो को 24 नवंबर को फिल्माया गया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।

UFO और एलियन हमारी दुनिया के लिए आज भी रहस्‍य हैं। इनकी मौजूदगी को लेकर समय-समय पर दावे किए जाते हैं। कई लोगों और वैज्ञानिकों का मानना है कि इस दुनिया के बाहर भी एक दुनिया है। UFO और एलियंस को लेकर हमने कई कहान‍ियां सुनी हैं। पृथ्‍वी पर UFO के आने के दावे होते रहते हैं। ऐसा ही एक दावा फ‍िर से किया गया है। हांगकांग के पास दक्ष‍िण चीन सागर के ऊपर एक दर्जन से ज्‍यादा अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स (UFOs) दिखाई दिए, जो कुछ देर बाद बादलों में गायब हो गए। इस वीडियो को कथित तौर पर एक अमेरिकी मिलिट्री पायलट ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में चार रहस्यमयी प्रकाश संरचनाओं के तीन सेट बादलों के ऊपर उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को 24 नवंबर को फिल्माया गया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे ‘एलियन' एयरक्राफ्ट की रोशनी बताया, तो कुछ का मानना है कि वो "तैरते स्वर्गदूत" थे। हालांकि कुछ यूजर्स का मानना है कि यह एक सैन्य अभ्यास हो सकता है।

वीडियो में पायलट को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुझे नहीं पता कि वह क्या है।' 53 सेकेंड के इस वीडियो का अंत रहस्यमयी रोशनी के गायब होने के साथ होता है। पायलट कथित तौर पर 39000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। वह हांगकांग के पास था, जब उसने कुछ ही दूरी पर तमाम लाइट्स को एक साथ उड़ते हुए देखा। यह लाइट्स किसी अनजान विमान से मिल रही थीं। 
वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर कई तरह की अटकलें लगाई गई हैं। 

@ Kene4USA नाम के एक यूजर ने लिखा, "पहले मैंने कॉकपिट ग्‍लास के रिफ्लेशन के बारे में सोचा... लेकिन नहीं... यह वह नहीं है। अब मैं सोच रहा हूं, क्या यह जवाबी सैन्य कार्रवाई हो सकती थी?" 
एक अन्य यूजर @SalLidD00D ने इस आइडिया को खारिज कर दिया कि रोशनी कॉकपिट से एक रिफ्लेशन थी। यूजर ने कहा कि अगर ऐसा होता तो लोग शुरू से ही उसे देखते। 
  @TryshaKehoe2 नाम के यूजर ने लिखा “तैरते स्वर्गदूत” 
Advertisement
अमेरिकन मिलिट्री न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पायलट ने 4 दिसंबर को UFO ट्रैकिंग वेबसाइट, UFO Stalker को इस वीडियो के बारे में बताया।

द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, US डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस एवरिल हैन्स ने पिछले महीने कहा था कि वह एक्स्ट्रा-टेरेस्ट्रियल लाइफ की संभावना से इंकार नहीं करेंगी। उन्‍होंने कहा था, "हमेशा यह सवाल होता है कि 'क्या कुछ और है जिसे हम समझ नहीं पाते हैं। 
Advertisement

द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, पहले भी आसमान में रहस्यमयी वस्तुएं देखी गई हैं, लेकिन इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: UFO, South China Sea, American military pilot, aleins, Video

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung का पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च, 200MP कैमरा, 5600mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Maruti Suzuki ने पेश की e Vitara, 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज 
  2. Redmi 15C 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर AI कैमरा
  3. iPhone में संचार साथी ऐप को प्री-इंस्टॉल नहीं करेगी Apple!
  4. क्या होता है GPS Spooing? जिससे भारत के 7 बड़े एयरपोर्ट्स को बनाया गया था निशाना? यहां जानें
  5. Sanchar Saathi कैसे काम करता है? जानिए इसके 6 सबसे काम के फीचर्स
  6. Poco C85 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा
  7. AI+ Laptap की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, लैपटॉप जैसा एक्सपीरिएंस देगा ये टैबलेट!
  8. VinFast की भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी
  9. Vivo X300 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: 80K में जानें कौन सा फोन है बेहतर
  10. OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 का लॉन्च 17 दिसंबर को, यहां जानें कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशंस और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.