अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFOs) पर सबसे ज्यादा बहस अमेरिका में छिड़ी है। ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि अमेरिका की सरकार यूएफओ से जुड़ी घटनाओं के बारे में सच को छुपाती रही है। इस बीच अमेरिकी नेवी के स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि अमेरिकी नौसेना के पास यूएफओ और अज्ञात हवाई घटनाओं जिसे UAP भी कहा जाता है, उससे जुड़े अनदेखे वीडियो हैं। हालांकि वह सार्वजनिक रूप से इनके फुटेज जारी नहीं करेगा, क्योंकि यह ‘नेशनल सिक्योरिटी को नुकसान पहुंचाएगा।'
एक यूट्यूब चैनल द्वारा दायर फ्रीडम इन्फर्मेशन एक्ट (FOIA) के अनुरोध का जवाब देते हुए अमेरिकी नौसेना ने
कहा कि वह यूएफओ या यूएपी के अनदेखे वीडियो जारी नहीं करेगी। कहा जाता है कि एक स्व-घोषित सरकारी ट्रांसपैरेंसी वेबसाइट और YouTube चैनल द ब्लैक वॉल्ट (The Black Vault) ने 2 साल पहले इसके लिए अनुरोध किया था और वीडियो रिलीज करने को कहा था।
अमेरिकी नौसेना ने 2 साल बाद जवाब दिया है और स्वीकार किया कि उसके पास UFO से जुड़े अनदेखे वीडियो मौजूद हैं, लेकिन सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए इन वीडियो को जारी करने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी नौसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने पिछले तीन UAP वीडियो क्यों रिलीज किए थे और ब्लैक वॉल्ट द्वारा मांगे गए वीडियो को क्यों रिलीज नहीं किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अतीत में जो 3 वीडियो रिलीज किए गए थे, उनके मामले में फैक्ट यह है कि उन वीडियोज को ऑफिशियल रिलीज से पहले अनऑफिशियल चैनल्स के जरिए रिलीज किया जा चुका था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन वीडियोज पर पब्लिक डोमेन में काफी चर्चा हुई थी। जो जानकारी पब्लिक डोमेन में मौजूद थी, उसकी मात्रा को देखते हुए वह वीडियो जारी करना संभव था।
गौरतलब है कि इस साल मई में पेंटागन के टॉप ऑफिसर्स ने कुछ अनएक्प्लेंड UFO वीडियो दिखाए थे। इसके बाद से ही UFO और UAP वीडियोज की जांच की बात कही गई थी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) भी ऐसे वीडियोज की तह तक जाने के लिए अपनी जांच शुरू कर चुकी है। अब अमेरिकी नेवी के हालिया बयान से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अमेरिका के पास UFO से जुड़े कई सीक्रेट्स हैं और वह इन्हें अपनी जनता और बाकी दुनिया से छुपा रहा है। इसका कनेक्शन एलियंस से हो सकता है, क्योंकि UFO का सच आजतक सामने नहीं आ सका और एलियंस भी हमारी दुनिया के लिए रहस्य बने हुए हैं।