अमेरिकी नेवी के पास UFO के कई वीडियो, कहा- उन्‍हें रिलीज किया तो राष्‍ट्रीय सुरक्षा को हो सकता है खतरा

स्व-घोषित सरकारी ट्रांसपैरेंसी वेबसाइट और YouTube चैनल द ब्लैक वॉल्ट ने 2 साल पहले वीडियो रिलीज करने का अनुरोध किया था।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 12 सितंबर 2022 17:42 IST
ख़ास बातें
  • UFO पर सबसे ज्‍यादा बहस अमेरिका में छिड़ी है
  • आरोप लगते रहे हैं कि अमेरिका की सरकार यूएफओ का सच छुपाती है
  • अब नेवी के बयान से इसकी पुष्टि हो गई है

अमेरिकी नौसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने पिछले तीन UAP वीडियो क्यों रिलीज किए थे।

अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स (UFOs) पर सबसे ज्‍यादा बहस अमेरिका में छिड़ी है। ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि अमेरिका की सरकार यूएफओ से जुड़ी घटनाओं के बारे में सच को छुपाती रही है। इस बीच अमेरिकी नेवी के स्‍पोक्‍सपर्सन ने कहा है कि अमेरिकी नौसेना के पास यूएफओ और अज्ञात हवाई घटनाओं जिसे UAP भी कहा जाता है, उससे जुड़े अनदेखे वीडियो हैं। हालांकि वह सार्वजनिक रूप से इनके फुटेज जारी नहीं करेगा, क्योंकि यह ‘नेशनल सिक्‍योरिटी को नुकसान पहुंचाएगा।' 

एक यूट्यूब चैनल द्वारा दायर फ्रीडम इन्‍फर्मेशन एक्‍ट (FOIA) के अनुरोध का जवाब देते हुए अमेरिकी नौसेना ने कहा कि वह यूएफओ या यूएपी के अनदेखे वीडियो जारी नहीं करेगी। कहा जाता है कि एक स्व-घोषित सरकारी ट्रांसपैरेंसी वेबसाइट और YouTube चैनल द ब्लैक वॉल्ट (The Black Vault) ने 2 साल पहले इसके लिए अनुरोध किया था और वीडियो रिलीज करने को कहा था। 

अमेरिकी नौसेना ने 2 साल बाद जवाब दिया है और स्वीकार किया कि उसके पास UFO से जुड़े अनदेखे वीडियो मौजूद हैं, लेकिन सार्वजनिक इस्‍तेमाल के लिए इन वीडियो को जारी करने से इनकार कर दिया है। अमेरिकी नौसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने पिछले तीन UAP वीडियो क्यों रिलीज किए थे और ब्लैक वॉल्ट द्वारा मांगे गए वीडियो को क्यों रिलीज नहीं किया। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अतीत में जो 3 वीडियो रिलीज किए गए थे, उनके मामले में फैक्‍ट यह है कि उन वीडियोज को ऑफ‍िशियल रिलीज से पहले अनऑफ‍िशियल चैनल्‍स के जरिए रिलीज किया जा चुका था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन वीडियोज पर पब्लिक डोमेन में काफी चर्चा हुई थी। जो जानकारी पब्लिक डोमेन में मौजूद थी, उसकी मात्रा को देखते हुए वह वीडियो जारी करना संभव था। 

गौरतलब है कि इस साल मई में पेंटागन के टॉप ऑफ‍िसर्स ने कुछ अनएक्‍प्‍लेंड UFO वीडियो दिखाए थे। इसके बाद से ही UFO और UAP वीडियोज की जांच की बात कही गई थी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) भी ऐसे वीडियोज की तह तक जाने के लिए अपनी जांच शुरू कर चुकी है। अब अमेरिकी नेवी के हालिया बयान से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अमेरिका के पास UFO से जुड़े कई सीक्रेट्स हैं और वह इन्‍हें अपनी जनता और बाकी दुनिया से छुपा रहा है। इसका कनेक्‍शन एलियंस से हो सकता है, क्‍योंकि UFO का सच आजतक सामने नहीं आ सका और एलियंस भी हमारी दुनिया के लिए रहस्‍य बने हुए हैं।  
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत में 6G की जबरदस्त तैयारी, गांव से लेकर आसमान तक चलेगा तेज इंटरनेट
  2. Amazon की Great Indian Festival सेल में iPhone 15 को 45,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  3. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  4. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: iQOO स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स, होगी हजारों में बचत
  5. Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!
  6. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
  7. World Athletics Championships Final Live: जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद से भी
#ताज़ा ख़बरें
  1. World Athletics Championships Final Live: जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद से भी, कहां देखें लाइव
  2. Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!
  3. Amazon की Great Indian Festival सेल में iPhone 15 को 45,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  4. AI रिसर्च असिस्टेंट्स के जवाबों के भरोसे हो तो ये खबर आपके लिए है, नई स्टडी ने खोली पोल!
  5. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: iQOO स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स, होगी हजारों में बचत
  6. भारत में 6G की जबरदस्त तैयारी, गांव से लेकर आसमान तक चलेगा तेज इंटरनेट
  7. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
  8. Kodak Matrix QLED TV 43, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  9. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
  10. Honda ने पेश की WN7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 130 किलोमीटर की रेंज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.