टेलीस्‍कोप का कमाल! पृथ्‍वी से 60 करोड़ किलोमीटर दूर बृहस्‍पति के 2 चंद्रमाओं को तस्‍वीरों में किया कैद, आप भी देखें

वेरी लार्ज टेलीस्कोप दुनिया की सबसे शक्तिशाली दूरबीन फैस‍िलिटीज में से एक है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 30 अक्टूबर 2022 18:59 IST
ख़ास बातें
  • यूरोपा और गेनीमेड की तस्‍वीरें खींचीं
  • पृथ्‍वी में लगे टेलिस्‍कोप से ली गई तस्‍वीरें
  • चिली में मौजूद है वेरी लार्ज टेलीस्कोप

पृथ्‍वी से इन दोनों चंद्रमाओं की दूरी लगभग 60 करोड़ किलोमीटर है।

हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्‍पति (Jupiter) वैज्ञानिकों को हमेशा से आकर्षित करता आया है। भविष्‍य के हमारे मिशन भले ही चंद्रमा और मंगल ग्रह पर सबसे ज्‍यादा केंद्रित हों, लेकिन बृहस्‍पति भी वैज्ञानिकों की नजर में है। खासतौर पर इसके चंद्रमा। बृहस्‍पति की परिक्रमा करने वाले उसके चंद्रमाओं में दो सबसे बड़े उपग्रह हैं गेनीमेड (Ganymede) और यूरोपा (Europa)। वैज्ञानिकों ने इनकी नई इमेज दिखाई है। खास बात यह है कि इन तस्‍वीरों को पृथ्‍वी से ही लिया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के स्कूल ऑफ फिजिक्स एंड एस्ट्रोनॉमी के ग्रह वैज्ञानिकों (Planetary scientists) ने यूरोपा और गेनीमेड की नई इमेजेस को अनवील किया है। 

रिपोर्टों के अनुसार, रिसर्चर्स ने चिली में मौजूद यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी के वेरी लार्ज टेलीस्कोप (VLT) का इस्‍तेमाल करके चंद्रमा की सतह का निरीक्षण और मैपिंग की। वेरी लार्ज टेलीस्कोप दुनिया की सबसे शक्तिशाली दूरबीन फैस‍िलिटीज में से एक है। यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में पीएचडी स्‍टूडेंट ओलिवर किंग ने कहा कि इस टेलीस्‍कोप ने हमें यूरोपा और गैनीमेड की विस्तृत मैपिंग करने दी। पृथ्‍वी से इन दोनों चंद्रमाओं की दूरी लगभग 60 करोड़ किलोमीटर है। 

नई तस्‍वीरें, बृहस्‍पति के दोनों चंद्रमाओं की रासायनिक संरचना (chemical composition) को लेकर नई अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं। इसके अलावा कई जियोलॉजिकल फीचर्स का भी पता चलता है जैसे- यूरोपा की सतह पर लंबी दरार जैसी रेखाओं का नजर आना। 

यूरोपा का आकार हमारी पृथ्वी के चंद्रमा के बराबर है, जबकि गैनीमेड सौर मंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा है। ओलिवर किंग ने कहा कि हमने बृहस्‍पति के चंद्रमाओं के मटीरियल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन  की मैपिंग की। इसमें सल्फ्यूरिक एसिड फ्रॉस्ट भी शामिल है, जो मुख्य रूप से यूरोपा के किनारों पर पाया जाता है। 

रिसर्चर्स ने पाया गया कि चंद्रमाओं की सतह पर विभिन्न प्रकार के सॉल्‍ट मौजूद हो सकते हैं। हालांकि तस्‍वीरों से उन्‍हें पहचानना मुमकिन नहीं है। प्लैनेटरी साइंस जर्नल में प्रकाशित यूरोपा की इमेजेस से पता चलता है कि यूरोपा की क्रस्‍ट (पपड़ी) मुख्य रूप से जमे हुए पानी की बर्फ से बनी है। वहीं, गेनीमेड के ऑब्‍जर्वेशन ‘जेजीआर: प्लेनेट्स' नाम की मैग्‍जीन में पब्लिश हुए हैं। इसमें कहा गया है कि गेनीमेड का सर्फेस दो तरह की  सतह कैसे दो मुख्य प्रकार के इलाकों (terrain) से बना है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. सैमसंग की नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज ने भारत में बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड
  2. Redmi 15C में मिल सकती है 6,000mAh बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  5. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  6. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  7. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  8. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  9. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  10. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.