पेंटागन ने रिलीज की UFO रिपोर्ट, जानें ‘एलियंस’ को लेकर क्‍या सोचती है अमेरिकी सरकार

Pentagon UFO report : UFO के मामलों की जांच करने वाला पेंटागन का ऑफ‍िस खुफ‍िया एजेंस‍ियों के साथ मिलकर काम करता है। ऑफ‍िस ने जिन रिपोर्टों का विश्‍लेषण किया, उनमें से कई मामलों को अमेरिका की एयरफोर्स के पायलटों ने रिपोर्ट किया था।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 13 जनवरी 2023 12:54 IST
ख़ास बातें
  • UFO से जुड़ी 510 रिपोर्टें जुटाईं पेंटागन ने
  • अलौकिक जीवों का नहीं मिला कोई सबूत
  • हालांकि अमेरिका UFO को लेकर काफी गंभीर है

Pentagon UFO report : जो 510 रिपोर्टें अमेरिकी सरकार ने जुटाई हैं, उनमें से 144 ऑब्‍जेक्‍ट्स पहले के हैं, जबकि 366 ऑब्‍जेक्‍ट्स को रिपोर्ट में नया मानते हुए शामिल किया गया है।

अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स (UFO) को लेकर अमेरिकी सरकार काफी गंभीरता से काम कर रही है। पिछले साल अमेरिका में UFO को लेकर एक सुनवाई हुई थी, जिसमें अमेरिकी सांसद शामिल हुए थे। इस सुनवाई में पहली बार UFO देखे जाने की बात अमेरिकी सरकार के अधिकारी की ओर से स्‍वीकार की गई थी। वहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग के हेडक्‍वॉर्टर जिसे पेंटागन (Pentagon) कहा जाता है, वहां एक ऑफ‍िस खोला गया। इस ऑफ‍िस में UFO और UAP (अनआइडेंटिफाइड एरियल फ‍िनॉमिना) से जुड़े मामलों का विश्‍लेषण किया गया। अब जाकर पेंटागन ने अपनी UFO रिपोर्ट को जारी किया है। इसमें क्‍या बताया गया है, आइए जानते हैं।   

जानकारी के अनुसार, अमेरिकी सरकार ने UFO से जुड़ी 510 रिपोर्टें अबतक जुटाई हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गुरुवार को सरकार ने बताया कि उसे अबतक अलौकिक जीवों यानी एलियंस का कोई सबूत नहीं मिला है। इसके बावजूद अमेरिका ने UFO को खतरा माना है। 

UFO के मामलों की जांच करने वाला पेंटागन का ऑफ‍िस खुफ‍िया एजेंस‍ियों के साथ मिलकर काम करता है। ऑफ‍िस ने जिन रिपोर्टों का विश्‍लेषण किया, उनमें से कई मामलों को अमेरिका की एयरफोर्स के पायलटों ने रिपोर्ट किया था। हमने आपको पहले भी बताया है कि अमेरिका में बड़ी संख्‍या में एयरफोर्स पायलट UFO देखने की जानकारी शेयर करते हैं। 

नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्‍टर के ऑफ‍िस ने UFO को लेकर तैयार की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐसी घटनाएं प्रतिबंधित और संवेदनशील हवाई क्षेत्र में होती रहती हैं, जोंकि चिंता की बात है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कितने UFO उन जगहों पर देखे गए जहां न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट चलते हैं और न्‍यूक्लियर हथियार रखे जाते हैं। 

जो 510 रिपोर्टें अमेरिकी सरकार ने जुटाई हैं, उनमें से 144 ऑब्‍जेक्‍ट्स पहले के हैं, जबकि 366 ऑब्‍जेक्‍ट्स को रिपोर्ट में नया मानते हुए शामिल किया गया है। रिपोर्ट में इन ऑब्‍जेक्‍ट्स को गुब्‍बारे जैसे ऑब्‍जेक्‍ट और मानव रहित विमान प्रणाली कहा गया है। कुल मिलाकर पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में UFO को एलियंस ने नहीं जोड़ा है, लेकिन इन्‍हें अमेरिका की सुरक्षा के लिए एक खतरे के रूप में देखा है। यह जांच आगे भी जारी रहेगी और आने वाले समय में नई जानकारियां सामने आ सकती हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.