अमेरिका और उसके आसपास के देशों की ओर बढ़ रहा इयान (Ian) तूफान खतरनाक होता जा रहा है। इसकी वजह से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) को अपने मून मिशन आर्टिमिस-1 (Artemis 1) को भी टालना पड़ा है साथ ही SLS रॉकेट को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। तूफान ने क्यूबा में लैंडफॉल कर लिया है और यह फ्लोरिडा को टार्गेट करते हुए मैक्सिको की खाड़ी में प्रवेश कर चुका है। रिपोर्टों के अनुसार, इयान अब कैटिगरी-3 का तूफान है। यह कितना बड़ा और खतरनाक है, इसका अंदाजा सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से लगाया जा सकता है।
इयान तूफान ने सबसे पहले क्यूबा के पिनार डेल रियो (Pinar del Rio) प्रांत में लैंडफॉल किया। यहां से 50 हजार लोगों को रेस्क्यू करके अस्थायी शेल्टर्स में ले जाया गया है। तूफान का अगला टार्गेट अमेरिका का फ्लोरिडा है। यहां से 25 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। फ्लोरिडा के दक्षिण-पश्चिमी तट के करीब 209 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से हवाएं चल रही हैं। इस बीच सबसे दिलचस्प तस्वीरें अंतरिक्ष से आई हैं।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने इसे बेहद खौफनाक अंदाज में
स्पॉट किया है। अंतरिक्ष से देखने पर तूफान के घुमावदार (swirling) होने का पता चलता है, जो बताता है कि इयान बहुत ज्यादा ताकतवर है। खबर लिखे जाने तक तूफान क्यूबा के दक्षिण में था और मजबूत होकर फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा था। फ्लोरिडा के प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अलर्ट रहने और सभी जरूरी इंतजाम कर लेने को कहा है। लोगों को कहा गया है कि वह बिजली कटौती के लिए तैयार रहें।
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह एक बड़ा तूफान है, जो बहुत सारा पानी लेकर आएगा। तूफान को जानलेवा बताते हुए लोगों से सभी जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है। बताया जाता है कि तूफान की वजह से हाई टाइड अपने पीक पर पहुंचता है, तो समुद्र में 12 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं साथ ही जिस जगह यह लैंडफॉल करेगा, वहां 18 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। बहरहाल, अमेरिका के फ्लोरिडा में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। तूफान की वजह से क्यूबा में ब्लैक आउट हो गया है और फ्लोरिडा में इसे सदी का सबसे बड़ा तूफान बताया जा रहा है।