• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • आज रात आसमान से होगा नए साल का स्‍वागत! ऐसे देखें क्वाड्रेंटिड्स उल्कापात

आज रात आसमान से होगा नए साल का स्‍वागत! ऐसे देखें क्वाड्रेंटिड्स उल्कापात

Quadrantids meteor shower : आज रात साल 2023 का पहला उल्कापात देखने को मिलेगा। मौसम ने साथ दिया यानी आसमान साफ रहा तो लोग हर घंटे करीब 80 उल्‍काओं की ‘बारिश' होते हुए देख सकेंगे।

आज रात आसमान से होगा नए साल का स्‍वागत! ऐसे देखें क्वाड्रेंटिड्स उल्कापात

यह उल्‍कापात इसलिए अलग है, क्‍योंकि यह बाकी शॉवर से ज्‍यादा लंबा और चमकदार होता है।

ख़ास बातें
  • इस साल का पहला उल्‍कापात आज और कल रात पीक पर होगा
  • हर घंटे करीब 80 उल्‍काओं की ‘बारिश' दिखाई देगी
  • क्वाड्रंटिड्स उल्‍कापात में ‘2003 EH1' नाम के एक एस्‍टरॉयड का मलबा है
विज्ञापन
अपनी पिछली रिपोर्ट में हमने आपको क्वाड्रेंटिड्स उल्कापात (Quadrantids meteor shower) के बारे में बताया था। आसमान में आज रात साल 2023 का पहला उल्कापात देखने को मिलेगा। मौसम ने साथ दिया यानी आसमान साफ रहा तो लोग हर घंटे करीब 80 उल्‍काओं की ‘बारिश' होते हुए देख सकेंगे। हालांकि क्वाड्रेंटिड्स हर घंटे करीब 200 उल्‍काओं की ‘बारिश' करने की क्षमता रखता है। क्वाड्रेंटिड्स उल्कापात 26 दिसंबर से 16 जनवरी तक एक्टिव है। 2 और 3 जनवरी को यह अपने पीक पर होगा। 

रिपोर्टों के अनुसार, यह उल्‍कापात इसलिए अलग है, क्‍योंकि यह बाकी शॉवर से ज्‍यादा लंबा और चमकदार होता है। इसमें उल्‍काओं के बड़े टुकड़े पृथ्‍वी के वायुमंडल में पहुंचते हैं। 2 और 3 जनवरी की रात यह उल्‍कापात सारी रात दिखाई देगा। 3 जनवरी को आधी रात के बाद से भोर होने तक यह अपने पीक पर होगा।   

क्वाड्रंटिड्स उल्‍कापात में ‘2003 EH1' नाम के एक एस्‍टरॉयड (Asteroid) का मलबा शामिल है। इस एस्‍टरॉयड को साल 2003 में खोजा गया था। एक स्‍टडी के अनुसार, यह एस्‍टरॉयड करीब 3.2 किलोमीटर किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिसके अवशेष क्वाड्रंटिड्स उल्‍कापात में मौजूद हो सकते हैं। 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, यह एस्‍टरॉयड हर 5.52 साल में सूर्य की परिक्रमा करता है। पृथ्‍वी इसके मलबे से एक लंबवत कोण (perpendicular angle) पर गुजरती है। इसका मतलब है कि उल्‍काओं की बौछार सीमित समय के लिए होगी। नासा के अनुसार, इस उल्‍कापात का सबसे बेहतरीन नजारा उत्तरी गोलार्ध में दिखाई देगा। हालांकि उल्काएं पूरे आकाश में नजर आएंगी। 
 

ऐसे देख सकते हैं नजारा

आसमान में होने वाली इस घटना को देखने के लिए नासा ने कुछ टिप्‍स दी हैं। 
  • शहर की रोशनी और प्रदूषण से दूर जाएं। ऐसी जगह जाएं, जहां रात को आसमान साफ दिखे और आसपास घना अंधेरा हो। 
  • अगर आपके क्षेत्र में घना कोहरा है, तो आप यह नजारा नहीं देख पाएंगे। 
  • उल्‍कापात को देखने को लिए धैर्य रखने की जरूरत है। काफी देर तक आसमान में देखना होगा, इसलिए कुर्सी पर बैठकर इंतजार करें। इससे आप थकेंगे नहीं। 
  • रात को तापमान कम रहता है। उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, इसलिए गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलें। ठंड से बचने के लिए आग ना जलाएं, इससे रोशनी बढ़ेगी और आप जो नजारा देखना चाहते हैं, वह फीका पड़ सकता है। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Nord CE 4 Lite आया BIS पर नजर, भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल
  2. Bajaj ला रही दुनिया की पहली CNG Bike, 18 जून को है लॉन्च! जानें फीचर्स
  3. TCL 50 XL 5G फोन लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले के साथ, जानें कीमत
  4. 25 साल बाद फिर लौट रहा Nokia 3210, डिजाइन और प्राइस हुआ लीक!
  5. Amazon की समर सेल में 50,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स
  6. 24 घंटों में कितने घंटे की नींद जरूरी? नई स्टडी में खुलासा
  7. 75 हजार साल पहले जीवित रही महिला का चेहरा आया सामने!
  8. Sony Xperia 10 VI के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, तीन कलर वेरिएंट्स समेत सामने आया डिजाइन
  9. Amazon की समर सेल में 80,000 रुपये से कम के गेमिंग लैपटॉप पर बेस्ट डील्स
  10. Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच लॉन्च हुई 26 दिन स्टैंडबाय टाइम, IP68 रेटिंग के साथ, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »