छोटे रॉकेटों की बड़ी उड़ान… SSLV के बाद ‘विक्रम’ और ‘अग्निबाण’ दिखाएंगे भारत की ताकत

भारत में सैटेलाइट लॉन्‍च मार्केट साल 2022 में 720 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2033 तक 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 19 अगस्त 2024 13:38 IST
ख़ास बातें
  • कमर्शल सैटेलाइट लॉन्‍च के क्षेत्र में दबदबा बनाएंगे छोटे रॉकेट
  • SSLV के बाद विक्रम और अग्निबाण को उड़ाने की तैयारी
  • प्राइवेट कंपनियां भी उतरने की तैयारी में इस क्षेत्र में

भारत के अंतरिक्ष संगठन इसरो (ISRO) ने हाल ही में एसएसएलवी (SSLV) रॉकेट के जरिए पहली बार एक सैटेलाइट को कक्षा में पहुंचाया।

Photo Credit: ISRO

भारत के अंतरिक्ष संगठन इसरो (ISRO) ने हाल ही में एसएसएलवी (SSLV) रॉकेट के जरिए पहली बार एक सैटेलाइट को कक्षा में पहुंचाया। SSLV को खासतौर पर छोटे सैटेलाइट्स को लॉन्‍च करने के लिए बनाया गया है। माना जा रहा है कि इस रॉकेट की मदद से भारत कमर्शल लॉन्‍च के क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ा सकता है। प्राइवेट कंपनियां भी इस मार्केट को उम्‍मीदों से देख रही हैं। बहुत जल्‍द SSLV को स्काईरूट के 'विक्रम' (Vikram) और अग्निकुल कॉसमॉस के अग्निबाण (Agnibaan) रॉकेट से चुनौती मिलेगी। ये सभी रॉकेट छोटे सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्‍ट्री का अनुमान है कि भारत में सैटेलाइट लॉन्‍च मार्केट साल 2022 में 720 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2033 तक 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। इंटरनेट कनेक्टिविटी देने से लेकर पृथ्वी के ऑब्‍जर्वेशन से जुड़े कई प्रयोगों के लिए छोटे सैटेलाइट सबसे कारगर होने की संभावना है। 

रिपोर्ट कहती है कि पिक्सल (Pixxel) और सैट्स्योर (Satsure) जैसी स्‍पेस स्टार्ट-अप कंपनियां पहले ही अपनी सर्विसेज के लिए छोटे सैटेलाइट्स का ग्रुप बनाने की योजना का ऐलान कर चुकी हैं। भारतीय कंपनियों की कोशिश है कि छोटे सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचाने के लिए देसी रॉकेट्स दुनिया की पसंद बनें।   

भारतीय अंतरिक्ष संघ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट (रिटायर्ड) ने पीटीआई-भाषा को बताया किा बड़े रॉकेट मौजूद हैं, लेकिन ज्‍यादा संख्‍या में सैटेलाइट लॉन्‍च की वजह से कंपनियां इंतजार नहीं करना चाहतीं। वो जल्‍द से जल्‍द सैटेलाइट लॉन्‍च करना चाहती हैं। इसी वजह से छोटे रॉकेट्स को तैयार किया गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सल इस साल के आखिर तक में अपने हाइपर-स्पेक्ट्रल सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में स्थापित करने के लिए इसरो के लॉन्‍च वीकल्‍स का इस्‍तेमाल करने के बारे में सोच रही है। पिक्सल के सीईओ अवैस अहमद ने जुलाई में पीटीआई को बताया था कि कंपनी जो 6 सैटेलाइट बना रही है, उनमें से 3 स्पेसएक्स और तीन इसरो के साथ लॉन्‍च किए जाएंगे। 
Advertisement

हैदराबाद बेस्‍ड स्काईरूट एयरोस्पेस ने हाल में ही स्टेज 2 इंजन को टेस्‍ट किया है। यह विक्रम-1 रॉकेट को पावर देगा। इस साल के आखिर तक रॉकेट को लॉन्‍च करने की योजना है। उसी तरह से आईआईटी-मद्रास द्वारा डेवलप अग्निकुल कॉसमॉस भी अगले साल अपना कक्षीय रॉकेट ‘अग्निबाण' को लॉन्‍च कर सकता है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab A11+, 7,040mAh की बैटरी
  2. iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro vs Xiaomi 15 Ultra: खरीदने से पहले जानें कौन है बेहतर
  3. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  4. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबले
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  2. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  3. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  4. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  5. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  6. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
  7. Amazon की सेल में Sony, Xiaomi और कई ब्रांड्स के 55 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में Hitachi, Voltas और कई ब्रांड्स के विंडो ACs पर भारी डिस्काउंट
  9. Noise ने बच्चों के लिए Junior Explorer 2, Junior Champ 3 वॉच की लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  10. 50 मेगापिक्सल कैमरा,7000mAh बैटरी के साथ Realme 15X 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.