अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगलों में लगी आग किसी त्रासदी से कम नहीं है। उत्तरी कैलिफोर्निया के क्लैमथ नेशनल फॉरेस्ट में लगी आग से एक हफ्ते से भी ज्यादा समय तक पूरा इलाका धधकता रहा। यह साल 2022 में कैलिफोर्निया में लगी अब तक की सबसे बड़ी और घातक जंगल की आग बताई जा रही है। इसका दायरा और बर्बादी का आंकड़ा कितना बड़ा है, उसे आप इन तस्वीरों से समझ सकते हैं। लैंडसैट 8 पर लगे ऑपरेशनल लैंड इमेजर (OLI) ने 6 अगस्त को यह तस्वीर कैद की थी।
नासा के अनुसार, दायीं ओर दिख रही तस्वीर को शॉर्टवेव इन्फ्रारेड, नियर-इन्फ्रारेड और हरे रंग की रोशनी से तैयार किया गया है, ताकि आग का दायरा दिखाया जा सके। तस्वीर से धुंए को हटा दिया गया है, जिसे आप असल तस्वीर में बायीं ओर देख सकते हैं। 29 जुलाई को लगी इस आग ने 60,000 एकड़ (243 वर्ग किलोमीटर) से अधिक एरिया में लकड़ी, टिंबर और घास को जला दिया। यह इस जंगल का कुल 40 फीसदी है।
बायीं ओर दिख रही असल तस्वीर में आप धुएं को देख सकते हैं। इसकी वजह से इलाके की एयर क्वॉलिटी काफी खराब हो गई थी। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में रहने वालों लोगों को अलर्ट किया गया था।
रिपोर्टों के मुताबिक, जंगल में अलग-अलग जगहों पर आग लग रही थी। सिक्स रिवर लाइटनिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर 5 अगस्त को आग लगी, जब जंगल के ऊपर से गरज के साथ छींटे पड़े। आग के 12 स्पॉट थे। हवा की रफ्तार कम होने से आग से निकलने वाला धुआं घाटियों में जमा हो रहा था। इस वजह से आसपास के इलाकों में हवा की क्वॉलिटी बेहद खराब हो गई थी।
आग की वजह से लगभग 90 घर बर्बाद हो गए और 5 लोगों की मौत हो गई। हाल में आई भारी बारिश ने आग को ठंडा तो किया, लेकिन बाढ़ और मलबा नई जली हुई जमीन पर बह गया। जीवविज्ञानी का मानना है कि यह मलबा जिस नदी में पहुंचेगा, उससे नदी में ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है। माना जा रहा है कि इसकी वजह से हजारों मछलियों की मौत हो गई है। यह आग कैसे लगी, अभी पता नहीं चल पाया है।