अमेरिकी आर्मी के हेलीकॉप्‍टर के सामने आए 3 UFO! पायलट ने बनाया वीडियो, आप भी देखें

बताया जाता है कि अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्‍टर के सामने ये UFO नजर आए थे। हेलीकॉप्‍टर में सवार को-पायलट और गनर ने इन्‍हें देखा।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 2 जून 2022 17:33 IST
ख़ास बातें
  • 6 नवंबर 2018 का वीडियो बताया जा रहा है यह
  • इसे एरिजोना से लगभग 40 मील उत्तर-पश्चिम में रिकॉर्ड किया गया था
  • UFO को लेकर अमेरिका में पहले भी दावे होते रहे हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, जब हेलीकॉप्‍टर उड़ान भरने वाला था, तभी आसमान में ट्राएंगल फॉर्मेशन में इन ऑब्‍जेक्‍ट को रिपोर्ट किया गया।

अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट (UFO) को लेकर दुनियाभर में बहस होती रही है। UFO को देखने के दावे किए जाते रहे हैं। बीते दिनों इस पर तब सरकारी मुहर लग गई, अब एक टॉप अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि पिछले 20 साल में आकाश में उड़ने वाली अज्ञात वस्तुओं की संख्‍या बढ़ गई है। रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी अमेरिकी सांसदों के सामने दी थी। बहरहाल, अब आई एक नई जानकारी के अनुसार, अमेरिकी आर्मी के एक अत्‍याधुनिक हेलीकॉप्‍टर के सामने बिजली की रफ्तार से गुजरने वाले 3 UFO को स्‍पॉट किया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।   

dailystar ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वीडियो 6 नवंबर 2018 को एरिजोना से लगभग 40 मील उत्तर-पश्चिम में रिकॉर्ड किया गया था। बताया जाता है कि अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्‍टर के सामने ये UFO नजर आए थे। हेलीकॉप्‍टर में सवार को-पायलट और गनर ने इन्‍हें देखा। रिपोर्ट के मुताबिक, जब हेलीकॉप्‍टर उड़ान भरने वाला था, तभी आसमान में ट्राएंगल फॉर्मेशन में इन ऑब्‍जेक्‍ट को रिपोर्ट किया गया। 



इन्‍हें देखकर को-पायलट और गनर हैरान रह गए थे। वीडियो में उन्‍हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्‍या वो तीन तेज स्‍पीड से चलने वाले जेट हैं। इसके जवाब में अपाचे पायलट ने कहा, ‘शायद'। हालांकि उन्‍होंने क्‍लीयर किया था कि वो उस ओर नहीं देख रहे हैं। इस वीडिया को The Debrief ने हासिल किया है और इस बारे में कई लोगों से बात की है। वीडियो के बारे में अमेरिकी वायु सेना के पूर्व लड़ाकू पायलट क्रिस लेहटो ने कहा कि वह ऑब्‍जेक्‍ट F-16 या F/A-18 लड़ाकू जेट की तुलना में भी तेज लग रहा था। कुल मिलाकर उनका अनुमान था कि वह कोई जेट नहीं था। वैसे भी अगर यह कोई UFO था, तो अमेरिकी आर्मी के लिए यह नई बात नहीं है। तमाम मौकों पर सेना से जुड़े लोग इसके गवाह रहे हैं।  

इस बारे में रिटायर्ड होमलैंड सिक्योरिटी एजेंट रॉबर्ट "बॉब" थॉम्पसन ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्‍होंने ऐसे ‘दर्जनों' एजेंटों से बातचीत का दावा किया है जिन्होंने बॉर्डर पार मौजूद ड्रग तस्करों के लिए आसमान को स्कैन करते समय UFO को देखा है। बॉर्डर पर ड्यूटी देने से पहले थॉम्पसन ने 11 साल तक सेना में भी सर्विस दी है। मौजूदा घटना के बारे में उन्‍होंने कहा कि ऐसे कई और लोग भी हैं, जिन्‍हें इन ऑब्‍जेक्‍ट्स को लेकर चिंता है, क्‍योंकि इनमें से कई विदेशी दखलंदाजी हो सकती है। हालांकि उन्‍होंने भी माना कि कुछ ऑब्‍जेक्‍ट्स ऐसे हैं, जिन्‍हें समझाया नहीं जा सकता। 
Advertisement

अमेरिका में UFO दिखना कोई नई बात नहीं है। पिछले दिनों एक अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों के सामने खुलासा किया कि पिछले 20 साल में कुल मिलाकर 400 UFO देखे गए हैं। यह आंकड़ा पहले से दोगुना हो गया है। पेंटागन के इस अधिकारी ने कहा था कि किसी तरह की अलौकिक उत्पत्ति का सबूत उनके सामने अभी नहीं आया है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: UFO, US Army helicopter, UFO video, America, science news today
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ola Electric ने लॉन्च किया S1 Pro Sport, जानें प्राइस, रेंज
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric ने लॉन्च किया S1 Pro Sport, जानें प्राइस, रेंज
  2. Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
  4. Flipkart Freedom Sale: 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का पिक्सल फोन
  5. Lava Blaze AMOLED 2 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 15 हजार में कौन है बेस्ट
  6. घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा है या गंदे हैं सार्वजिक शौचालय तो इस सरकारी ऐप पर करें रिपोर्ट, जल्द मिलेगा समाधान
  7. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देगी BSNL, सरकार से मिलेंगे 47,000 करोड़ रुपये
  8. Honor X7c 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,200mAh की बैटरी
  9. 79th Independence Day: सुबह 7:30 बजे शुरू होगा समारोह, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप पर ऐसे देखें LIVE
  10. Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला AI ट्रैकिंग वाला इंडोर जूम सिक्टयोरिटी कैमरा, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.