अमेरिकी आर्मी के हेलीकॉप्‍टर के सामने आए 3 UFO! पायलट ने बनाया वीडियो, आप भी देखें

बताया जाता है कि अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्‍टर के सामने ये UFO नजर आए थे। हेलीकॉप्‍टर में सवार को-पायलट और गनर ने इन्‍हें देखा।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 2 जून 2022 17:33 IST
ख़ास बातें
  • 6 नवंबर 2018 का वीडियो बताया जा रहा है यह
  • इसे एरिजोना से लगभग 40 मील उत्तर-पश्चिम में रिकॉर्ड किया गया था
  • UFO को लेकर अमेरिका में पहले भी दावे होते रहे हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, जब हेलीकॉप्‍टर उड़ान भरने वाला था, तभी आसमान में ट्राएंगल फॉर्मेशन में इन ऑब्‍जेक्‍ट को रिपोर्ट किया गया।

अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट (UFO) को लेकर दुनियाभर में बहस होती रही है। UFO को देखने के दावे किए जाते रहे हैं। बीते दिनों इस पर तब सरकारी मुहर लग गई, अब एक टॉप अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि पिछले 20 साल में आकाश में उड़ने वाली अज्ञात वस्तुओं की संख्‍या बढ़ गई है। रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी अमेरिकी सांसदों के सामने दी थी। बहरहाल, अब आई एक नई जानकारी के अनुसार, अमेरिकी आर्मी के एक अत्‍याधुनिक हेलीकॉप्‍टर के सामने बिजली की रफ्तार से गुजरने वाले 3 UFO को स्‍पॉट किया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।   

dailystar ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वीडियो 6 नवंबर 2018 को एरिजोना से लगभग 40 मील उत्तर-पश्चिम में रिकॉर्ड किया गया था। बताया जाता है कि अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्‍टर के सामने ये UFO नजर आए थे। हेलीकॉप्‍टर में सवार को-पायलट और गनर ने इन्‍हें देखा। रिपोर्ट के मुताबिक, जब हेलीकॉप्‍टर उड़ान भरने वाला था, तभी आसमान में ट्राएंगल फॉर्मेशन में इन ऑब्‍जेक्‍ट को रिपोर्ट किया गया। 



इन्‍हें देखकर को-पायलट और गनर हैरान रह गए थे। वीडियो में उन्‍हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्‍या वो तीन तेज स्‍पीड से चलने वाले जेट हैं। इसके जवाब में अपाचे पायलट ने कहा, ‘शायद'। हालांकि उन्‍होंने क्‍लीयर किया था कि वो उस ओर नहीं देख रहे हैं। इस वीडिया को The Debrief ने हासिल किया है और इस बारे में कई लोगों से बात की है। वीडियो के बारे में अमेरिकी वायु सेना के पूर्व लड़ाकू पायलट क्रिस लेहटो ने कहा कि वह ऑब्‍जेक्‍ट F-16 या F/A-18 लड़ाकू जेट की तुलना में भी तेज लग रहा था। कुल मिलाकर उनका अनुमान था कि वह कोई जेट नहीं था। वैसे भी अगर यह कोई UFO था, तो अमेरिकी आर्मी के लिए यह नई बात नहीं है। तमाम मौकों पर सेना से जुड़े लोग इसके गवाह रहे हैं।  

इस बारे में रिटायर्ड होमलैंड सिक्योरिटी एजेंट रॉबर्ट "बॉब" थॉम्पसन ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्‍होंने ऐसे ‘दर्जनों' एजेंटों से बातचीत का दावा किया है जिन्होंने बॉर्डर पार मौजूद ड्रग तस्करों के लिए आसमान को स्कैन करते समय UFO को देखा है। बॉर्डर पर ड्यूटी देने से पहले थॉम्पसन ने 11 साल तक सेना में भी सर्विस दी है। मौजूदा घटना के बारे में उन्‍होंने कहा कि ऐसे कई और लोग भी हैं, जिन्‍हें इन ऑब्‍जेक्‍ट्स को लेकर चिंता है, क्‍योंकि इनमें से कई विदेशी दखलंदाजी हो सकती है। हालांकि उन्‍होंने भी माना कि कुछ ऑब्‍जेक्‍ट्स ऐसे हैं, जिन्‍हें समझाया नहीं जा सकता। 
Advertisement

अमेरिका में UFO दिखना कोई नई बात नहीं है। पिछले दिनों एक अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों के सामने खुलासा किया कि पिछले 20 साल में कुल मिलाकर 400 UFO देखे गए हैं। यह आंकड़ा पहले से दोगुना हो गया है। पेंटागन के इस अधिकारी ने कहा था कि किसी तरह की अलौकिक उत्पत्ति का सबूत उनके सामने अभी नहीं आया है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: UFO, US Army helicopter, UFO video, America, science news today
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Netflix का बड़ा खुलासा: वेब सीरीज का सीन AI से बनवाया, 10 गुना खर्चा बच गया!
  2. Apple के फोल्डेबल  iPhone में हो सकता है Samsung के पार्ट्स का इस्तेमाल
  3. Oppo ने लॉन्च K13 Turbo सीरीज, 50 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. ये फोन नहीं पावर स्टेशन है! 22000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 2 डिस्प्ले; जल्द होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल-चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई-एंड टैबलेट!
  2. Apple के फोल्डेबल  iPhone में हो सकता है Samsung के पार्ट्स का इस्तेमाल
  3. WhatsApp चैट्स खोलो या ना खोलो, अपकमिंग AI फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें!
  4. NASA के Perseverance रोवर ने बनाया मंगल ग्रह पर सबसे लंबी ड्राइव का रिकॉर्ड
  5. Vodafone Idea का ये रिचार्ज करने पर फ्री मिलेगा JioHotstar
  6. MG का भूचाल! भारत आई M9 EV, 548 KM की रेंज और 90 मिनट में बैटरी फुल; जानें कीमत
  7. Lava के Blaze Dragon में होगा Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, लीक हुआ प्राइस
  8. Oppo ने लॉन्च K13 Turbo सीरीज, 50 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. iPhone 16e पर आया अब तक का तगड़ा ऑफर, यहां से खरीदने पर होगी 10 हजार से ज्यादा बचत
  10. Vivo Y50 5G और Y50m 5G हुए लॉन्च, इनमें मिलेगी 12GB तक रैम और 6000mAh बैटरी; जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.