रियलमी Pad 2 Lite tablet 13 सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था। यह tablet 10.95-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। रियलमी Pad 2 Lite tablet ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है।
रियलमी Pad 2 Lite tablet एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन को Nebula Purple और Space Grey कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए रियलमी Pad 2 Lite में USB Type-C और वाई-फाई है।
5 नवंबर 2024 को रियलमी Pad 2 Lite की शुरुआती कीमत भारत में 14,999 रुपये है।