Mi Band 6 फिटनेस बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Xiaomi ने चीन में Mi Band 6 लॉन्च किया है, जो दो वेरिएंट्स में आता है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत CNY 229 (लगभग 2,500 रुपये) है, जबकि इसके NFC स्पेशल एडिशन की कीमत CNY 279 (लगभग 3,000 रुपये) रखी गई है। बैंड को ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ग्रीन, ऑरेंज, सिल्वर, व्हाइट और यैलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
2/5
Mi Band 6 फिटनेस बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Mi Band 5 में 1.1 इंच साइज़ का स्क्रीन मिलता है, जो एमोलेड पैनल के साथ आता है। यह टचस्क्रीन है। मी बैंड 6 के पैनल की पिक्सल डेंसिटी 326ppi और यह 450nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
3/5
Mi Band 6 फिटनेस बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Xiaomi का दावा है कि मी बैंड 6 की बैटरी सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक चल सकती है। इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लगता है। इतना बैकअप देने के लिए कंपनी ने बैंड में 125mAh क्षमता की बैटरी दी है। Mi Band 6 एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। इसे Mi Wear ऐप या Mi Fit ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
4/5
Mi Band 6 फिटनेस बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नया शाओमी फिटनेस बैंड 30 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करता है और इसमें छह एक्टिविटी को डिटेक्ट करने की क्षमता है, जिसमें वॉकिंग, रननिंग, इंडोर ट्रेडमिल और साइकलिंग आदि शामिल हैं। मी बैंड 6 में 24/7 ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सिज़न (SpO2) और हार्ट-रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह यूज़र की नींद को ट्रैक करने के लिए स्लीप ट्रेकिंग फीचर से भी लैस आता है।
5/5
Mi Band 6 फिटनेस बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Mi Band 6 फिटनेस बैंड 50 मीटर तक वाटरप्रूफ है। डिवाइस का डायमेंशन 47.4x18.6x12.7mm है और इसके डिस्प्ले का एज-टू-एज माप 1.56 इंच (तिरछा) है। मी बैंड 6 के भारत समेत अन्य मार्केट में लॉन्च को लेकर फिलहाल शाओमी द्वारा किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। बैंड चीन में 2 अप्रैल से बेचा जाएगा।
Comments
Mi Band 6 फिटनेस बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स