• होम
  • फ़ोटो
  • Rs 120 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर की फ‍िल्‍म TJMM, जानें बुधवार को कितने कमाए

Rs 120 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर की फ‍िल्‍म TJMM, जानें बुधवार को कितने कमाए

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Rs 120 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर की फ‍िल्‍म TJMM, जानें बुधवार को कितने कमाए
    1/5

    Rs 120 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर की फ‍िल्‍म TJMM, जानें बुधवार को कितने कमाए

    Tu Jhoothi Main Makkaar Collection Day 15 : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फ‍िल्‍म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) (TJMM) की बॉक्‍स ऑफ‍िस पर शानदार कमाई जारी है। अमूमन फ‍िल्‍में वीकडेज में कमजोर प्रदर्शन करती हैं, लेकिन टीजेएमएम को देखने बड़ी संख्‍या में दर्शक पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि फ‍िल्‍म ने सोमवार से बुधवार तक अच्‍छी कमाई दर्ज की है। आंकड़े बता रहे हैं कि भारत में फ‍िल्‍म का कुल कलेक्‍शन 120 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। आइए जानते हैं बुधवार को इसने कैसा कारोबार किया।
  • वीकडेज में भी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही TJMM
    2/5

    वीकडेज में भी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही TJMM

    8 मार्च यानी होली के दिन रिलीज हुई TJMM को पहले दिन से दर्शकों ने पसंद किया। रिपोर्टों के अनुसार, दिल्‍ली-एनसीआर से लेकर यूपी और बिहार रीजन तक फ‍िल्‍म अच्‍छी कमाई कर रही है। फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 120 करोड़ रुपये तक पहुंचने की एक वजह यह भी है कि इसने वीकडेज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तमाम राज्‍यों में बोर्ड एग्‍जाम्‍स खत्‍म हो गए हैं और बच्‍चे अपने पैरंट्स के साथ इस फ‍िल्‍म को देखने पहुंच रहे हैं।
  • बुधवार को कितने कमाए TJMM ने
    3/5

    बुधवार को कितने कमाए TJMM ने

    TJMM ने बुधवार को भी अच्‍छी कमाई दर्ज की। sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फ‍िल्‍म ने 15वें दिन 3.06 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कमाए, हालांकि यह रफ डेटा है लेकिन मंगलवार को कमाए गए 2.75 करोड़ रुपये से अधिक है और बताता है कि फ‍िल्‍म की कमाई में इजाफा हो रहा है। टीजेएमएम का ओवरऑल कलेक्‍शन भारत में 119.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यही रफ्तार जारी रहती है तो रणबीर की फ‍िल्‍म भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छू सकती है।
  • मिसेज चटर्जी और ज्विगाटो से नहीं मिली चुनौती!
    4/5

    मिसेज चटर्जी और ज्विगाटो से नहीं मिली चुनौती!

    आमतौर पर एक फ‍िल्‍म को दूसरी रिलीज से चुनौती मिलती है, लेकिन टीजेएमएम के मामले में ऐसा नहीं हुआ है। इसके बाद आईं रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी और कपिल शर्मा की ज्विगाटो रणबीर की फ‍िल्‍म को टक्‍कर नहीं दे पाई हैं। हालांकि रानी और कपिल शर्मा दोनों की ही फ‍िल्‍मों को समीक्षकों ने सराहा है, लेकिन बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ये कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। इसका फायदा टीजेएमएम को मिल रहा है।
  • कार्तिक और नुसरत हैं कैमियो रोल में
    5/5

    कार्तिक और नुसरत हैं कैमियो रोल में

    कहते हैं कि हर निर्देशक का कोई ना कोई लकी चार्म होता है। लगता है कि टीजेएमएम के निर्देशक लव रंजन के लिए उनके लकी चार्म कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री नुसरत भरूचा हैं। दोनों ने ही इस फ‍िल्‍म में कैमियो रोल किया है। फ‍िल्‍म में रणबीर और श्रद्धा के अलावा अनुभव सिंह बस्‍सी, डिंपल कपाड़‍िया, बोनी कपूर, हसलीन कौर, इनायत वर्मा, मोनिका चौधरी जैसे कालाकारों ने भी भूमिका निभाई है। @TeamShraddhaKPR, @yrf, @luv_ranjan, @TSeries, @shragoddess से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »