• होम
  • फ़ोटो
  • नया AC खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, होगा फायदा ही फायदा

नया AC खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, होगा फायदा ही फायदा

Share on Facebook Tweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • नया AC खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, होगा फायदा ही फायदा
    1/6

    नया AC खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, होगा फायदा ही फायदा

    गर्मियों की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में लोगों ने नए AC की खरीदारी पर विचार करना भी शुरू कर दिया होगा। आज के समय में आने वाले एसी में काफी नए फीचर्स दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर नया एसी खरीदा जाए तो उसमें इन फीचर्स का होना काफी जरूरी है। नया एसी खरीदते वक्त आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए।
  • स्टार रेटिंग
    2/6

    स्टार रेटिंग

    आपके एसी में जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग होगी वह उतना ही ज्यादा पावर सेविंग कर पाएगा। अगर आपका बजट ठीक है तो आप 5 स्टार रेटिंग वाले एसी पर जा सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट कम है तो आप 3 स्टार रेटिंग वाले एसी पर जा सकते हैं।
  • कॉपर कंप्रेशर
    3/6

    कॉपर कंप्रेशर

    नया एसी खरीदते वक्त कंप्रेशर पर ध्यान देना काफी जरूरी है। आज के समय में आने वाले कॉपर कंप्रेशर्स ज्यादा बेहतर और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं। हालांकि ये सामान्य कंप्रेशर के मुकाबले में थोड़े महंगे होते हैं।
  • इन्वर्टर टेक्नोलॉजी
    4/6

    इन्वर्टर टेक्नोलॉजी

    AC में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी पूरे कंप्रेसर को ऑन और ऑफ करने के बजाय AC की कैपेसिटी को मैनुअली एडजेस्ट करके इसे ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट बनाने में मदद करती है। इन्वर्टर एसी ज्यादा पावर की खपत के बिना कमरे में एक तय टेंप्रेचर बरकरार रखने में मदद करते हैं।
  • वारंटी
    5/6

    वारंटी

    आमतौर पर पूरे AC पर 1 साल की वारंटी मिलती है। वहीं कुछ कंपनियां कंप्रेसर्स पर 5 साल या 10 साल तक की वारंटी देती हैं। ऐसे में अधिकतम वारंटी वाले एसी पर ही जाना चाहिए।
  • इंस्टॉलेशन चार्ज
    6/6

    इंस्टॉलेशन चार्ज

    जब भी नया AC खरीदने जाएं तो यह ध्यान रखें कि उसका इंस्टॉलेशन फ्री है या नहीं। कई एसी के साथ इंस्टॉलेशन और अन्य चार्ज फ्री होते हैं तो कुछ के साथ ग्राहकों को अलग से भुगतान करना होता है।
Comments
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.