• होम
  • फ़ोटो
  • ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम

ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम
    1/5

    ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम

    आज के जमाने में ब्‍लड प्रेशर आम बिमारी बन गई है। न केवल वयस्क, बल्कि अब युवा भी इसका शिकार हो रहे हैं। मेडिकल फर्म्स लगातार ब्लड प्रेशर को मॉनिटर करने के लिए कॉम्पेक्ट और एडवांस टूल्स डेवलप कर रही है। बाजार में इस समय कई ऐसे डिवाइस मौजूद हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे चंद सेकंड में अपना ब्लड प्रेशर जांच सकते हैं। हालांकि, अब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि टैटू आपका ब्लड प्रेशर बता सकता है।
  • ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम
    2/5

    ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम

    रिसर्चर्स ने ऐसा इलेक्ट्रॉनिक टैटू बनाया है, जो ब्‍लड प्रेशर मापने में सटीक और अहम भूमिका निभा सकता है। दावा है कि यह वर्तमान में उपलब्ध सभी ऑप्‍शंस के मुकाबले ज्‍यादा सटीकता से ब्‍लड प्रेशर को मापता है। इस प्रोजेक्‍ट के को-लीडर्स में से एक देजी अकिनवंडे कहते हैं कि ब्‍लड प्रेशर सबसे महत्वपूर्ण संकेत है जिसे आप माप सकते हैं, लेकिन क्लीनिक के बाहर हाथ में बिना कोई डिवाइस पहने इसे मापना मुश्किल होता है। इलेक्ट्रिक टैटू यह काम आसान बना सकता है।
  • ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम
    3/5

    ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम

    एक ट्रेडिशनल ब्‍लड प्रेशर जांच में एक खास वक्‍त के ब्‍लड प्रेशर लेवल का पता चलता है, जबकि इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू सभी प्रकार की स्थिति में निरंतर निगरानी की अनुमति देता है। यह तब भी काम करता है जब यूजर सो रहा हो। व्‍यायाम कर रहा हो या बहुत तनाव में हो। प्रोजेक्‍ट से जुड़े रूजबेह जाफरी कहते हैं कि ब्‍लड प्रेशर को मापने की कई सीमाएं होती हैं। हकीकत में यह ये नहीं बताता कि हमारा शरीर कैसे काम कर रहा है।
  • ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम
    4/5

    ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम

    मार्केट में मौजूद लाइट बेस्‍ड सेंसर वालीं स्‍मार्टवॉच ब्‍लड प्रेशर मापने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। इसकी वजह यह है कि घड़ी कलाई से खिसक सकती है और डार्क स्‍किन में सेंसर को कुछ तकनीकी परेशानी भी आती है। इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू का मामला इससे अलग है। यह हाथ में पूरी तरह से अटैच रहता है और हिलता भी नहीं।
  • ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम
    5/5

    ये ‘इलेक्‍ट्रॉनिक टैटू' बताएगा आपका ब्‍लड प्रेशर, फोटो के जरिए जानें कैसे करता है काम

    ब्‍लड प्रेशर मापने के लिए टैटू की मदद से स्किन में इलेक्ट्रिक करंट इंजेक्‍ट किया जाता है। यह सीधे हमारे ब्‍लड तक पहुंचता है और सटीक रिजल्‍ट देता है। डिवाइस लगातार 24 घंटे तक ब्‍लड प्रेशर मॉनिटर कर सकती है। प्रोजेक्‍ट से जुड़ा पेपर ‘नेचर नैनोटेक्नोलॉजी पत्रिका' में पब्‍लिश हुआ है। इस तकनीक को टेक्सास यूनिवर्सिटी की एक टीम ने डेवलप किया है। उम्‍मीद है कि यह आने वाले वक्‍त में ब्‍लड प्रेशर को मापने का अंदाज बदल देगी और लोगों को सटीक रिजल्‍ट मिल सकेगा।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »