The Kerala Story Collection : 200 करोड़ कमाकर 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘द केरला स्टोरी'!
विवादों में घिरी फिल्म ‘द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। कलेक्शन के नजरिए से टटोलें तो फिल्म ने इस साल की कई मेगाबजट को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें सलमान खान की हाल में आई ‘किसी का भाई, किसी की जान', अक्षय कुमार की ‘सेल्फी' और अजय देवगन की ‘भोला' शामिल हैं। अदा शर्मा स्टारर फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।
2/8
‘द केरला स्टोरी' की कुल कमाई
जैसाकि हमने बताया ‘द केरला स्टोरी' ने भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में यह जानकारी दी है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में 203.47 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें से 201.38 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म के हिंदी वर्जन से हुई है।
3/8
2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म!
इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने की है। ऐसा लग रहा था कि पठान के अलावा, सलमान खान की किसी का भाई, किसी की जान, अजय देवगन की भोला अच्छी कमाई करेंगी, लेकिन ‘द केरला स्टोरी' ने सबको पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर जगह बना ली है।
4/8
आज भी अच्छे कलेक्शन का अनुमान
‘केरला स्टोरी' के साथ अच्छी बात यह है कि अभी भी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वीकडेज में भी यह फिल्म बढि़या कमाई कर रही है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी फिल्म आज यानी मंगलवार को भारत में 4.50 करोड़ रुपये कमा सकती है। Sacnilk के अनुसार, सोमवार को भी फिल्म ने 4.5 करोड़ कमाए थे।
5/8
दो बड़े राज्यों में बैन के बावजूद बना रिकॉर्ड
‘द केरला स्टोरी' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। फिल्म रिलीज होने के बाद पश्चिम बंगाल ने फिल्म के सिनेमाघरों में प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया, जबकि तमिलनाडु में थिएटर एसोसिएशंस के फैसले की वजह से फिल्म नहीं दिखाई जा सकी। इसके बावजूद फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर डाली। इसका 99 फीसदी हिस्सा फिल्म के हिंदी वर्जन से आया।
6/8
दूसरे हफ्ते में पहले हफ्ते से ज्यादा कलेक्शन
अमूमन फिल्में पहले वीक में ज्यादा कमाई करती हैं, लेकिन ‘द केरला स्टोरी' का मामला उल्टा है। फिल्म ने दूसरे वीक ज्यादा कारोबार किया। Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि इस फिल्म ने पहले हफ्ते भारत में 81.14 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे सप्ताह फिल्म ने 90.58 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जाहिर है कि फिल्म पर हुए विवाद ने इसे सुर्खियों में बना दिया।
7/8
क्या है ‘द केरला स्टोरी' की कहानी?
‘द केरला स्टोरी' उन महिलाओं की बात करती है, जिन्होंने इस्लाम धर्म को अपनाया और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल हो गईं। मेकर्स का दावा है कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। अदा शर्मा ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। वह फिल्म ‘1920' से चर्चा में आई थीं। अदा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। कहानी भी उन्हीं ने लिखी है।
8/8
क्यों हो रहा है फिल्म का विरोध?
‘द केरला स्टोरी' का तमाम संगठन विरोध कर रहे हैं। केरल की सीपीआई (एम) और कांग्रेस का कहना है कि फिल्म झूठा दावा करती है कि हजारों महिलाओं ने इस्लाम धर्म अपनाकर आईएसएस को जॉइन कर लिया। फिल्म पर बैन लगाने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद आदि ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने कोई राहत याचिकाकर्ताओं को नहीं दी। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में यह फिल्म नहीं दिखाई जा रही, जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है। तस्वीरें, Sunshine Pictures के ट्विटर से और वीडियो ग्रैब।
Comments
The Kerala Story Collection : 200 करोड़ कमाकर 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘द केरला स्टोरी'!