• होम
  • फ़ोटो
  • The Kerala Story Collection Day 3 : रविवार को भी ‘द केरला स्‍टोरी' देखने वालों की भीड़! 3 दिनों में कितने कमा सकती है फ‍िल्‍म? जानें

The Kerala Story Collection Day 3 : रविवार को भी ‘द केरला स्‍टोरी' देखने वालों की भीड़! 3 दिनों में कितने कमा सकती है फ‍िल्‍म? जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • The Kerala Story Collection Day 3 : रविवार को भी ‘द केरला स्‍टोरी' देखने वालों की भीड़! 3 दिनों में कितने कमा सकती है फ‍िल्‍म? जानें
    1/10

    The Kerala Story Collection Day 3 : रविवार को भी ‘द केरला स्‍टोरी' देखने वालों की भीड़! 3 दिनों में कितने कमा सकती है फ‍िल्‍म? जानें

    विवादों में घिरी फ‍िल्‍म ‘द केरला स्‍टोरी' (The Kerala Story) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जमकर कमाई कर रही है। इस फ‍िल्‍म ने 2 दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर नेट 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। रविवार को फ‍िल्‍म की कमाई में और ज्‍यादा उछाल आने का अनुमान जताया गया है। फ‍िल्‍म को बैन करने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक याचिकाएं दी गईं, लेकिन फ‍िल्‍म पर बैन नहीं लगा। मध्‍य प्रदेश जैसे राज्‍य ने फ‍िल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया है, ज‍बकि तमिलनाडु में मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ने इस फ‍िल्‍म को दिखाने से इनकार कर दिया है।
  • ‘द केरला स्‍टोरी' ने शुक्रवार को कितने कमाए?
    2/10

    ‘द केरला स्‍टोरी' ने शुक्रवार को कितने कमाए?

    इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ‘द केरला स्‍टोरी' ने रिलीज डे के दिन भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 8.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि फ‍िल्‍म 5 से 6 करोड़ के बीच ओपनिंग कर सकती है, लेकिन जिस तरह का हाइप फ‍िल्‍म को लेकर बनाया गया, उसने ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी पाई।
  • शनिवार को कितने कमाए ‘द केरला स्‍टोरी' ने?
    3/10

    शनिवार को कितने कमाए ‘द केरला स्‍टोरी' ने?

    Sacnilk की रिपोर्ट बताती है कि फ‍िल्‍म ने अपने पहले वीकेंड यानी शनिवार को शानदार कलेक्‍शन हासिल किया। 11.22 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बटोरे। इससे दो दिनों में फ‍िल्‍म की कमाई नेट 19.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए यह आंकड़ा चौंकाने वाला है, क्‍योंकि रिलीज से दो हफ्ते पहले तक ‘द केरला स्‍टोरी' की कोई चर्चा नहीं थी। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • रविवार को कितने कमा सकती है फ‍िल्‍म?
    4/10

    रविवार को कितने कमा सकती है फ‍िल्‍म?

    Sacnilk ने अनुमान लगाया है फ‍िल्‍म ‘द केरला स्‍टोरी' रविवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह इस साल आईं कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्‍फी फ‍िल्‍म से भी ज्‍यादा कलेक्‍शन होगा।
  • 3 दिनों में फ‍िल्‍म की कुल कमाई
    5/10

    3 दिनों में फ‍िल्‍म की कुल कमाई

    शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर बटोरने वाली ‘द केरला स्‍टोरी' ने शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्‍स ऑफ‍िस पर की। रविवार को यह फ‍िल्‍म 15 करोड़ रुपये बटोर लेती है, तो 3 दिनों में फ‍िल्‍म का कुल कलेक्‍शन 34.25 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। कमाई का यही ट्रेंड जारी रहा, तो फ‍िल्‍म जल्‍द 50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन पार कर जाएगी।
  • क्‍या है ‘द केरला स्‍टोरी' की कहानी ?
    6/10

    क्‍या है ‘द केरला स्‍टोरी' की कहानी ?

    ‘द केरला स्‍टोरी' उन महिलाओं की बात करती है, जिन्‍होंने इस्‍लाम धर्म को अपनाया और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल हो गईं। मेकर्स का दावा है कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। अदा शर्मा ने फ‍िल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई है। वह फ‍िल्‍म ‘1920' से चर्चा में आई थीं। अदा के अलावा फ‍िल्‍म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं। फ‍िल्‍म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। कहानी भी उन्‍हीं ने लिखी है।
  • फ‍िल्‍म का विरोध क्‍यों हो रहा है?
    7/10

    फ‍िल्‍म का विरोध क्‍यों हो रहा है?

    ‘द केरला स्‍टोरी' का तमाम संगठन विरोध कर रहे हैं। केरल की सीपीआई (एम) और कांग्रेस का कहना है कि फ‍िल्‍म झूठा दावा करती है कि हजारों महिलाओं ने इस्‍लाम धर्म अपनाकर आईएसएस को जॉइन कर लिया। फ‍िल्‍म पर बैन लगाने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद आदि ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। यह भी मांग की गई थी कि फ‍िल्‍म के डिस्‍क्‍लेमर में यह बताया जाए कि यह एक काल्‍पनिक कहानी है, लेकिन कोर्ट ने कोई राहत याचिकाकर्ताओं को नहीं दी।
  • मेकर्स का दावा- कहानी सच्‍ची है
    8/10

    मेकर्स का दावा- कहानी सच्‍ची है

    'द केरला स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि फ‍िल्‍म की कहानी सच्‍ची है। फ‍िल्‍म का हर सीन सच्‍चा है, लेकिन यह तीन लड़कियों से संबंधित है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है कि केरल में धर्म परिवर्तन और ISIS में शामिल होने के मामले सामने तो आए हैं, लेकिन वह गिनती के हैं। ऐसे में 32 हजार वाला नंबर कितना सही है, कहा नहीं जा सकता।
  • A स‍र्टिफ‍िकेट, 10 सीन्‍स डिलीट
    9/10

    A स‍र्टिफ‍िकेट, 10 सीन्‍स डिलीट

    सेंसर बोर्ड ने ‘द केरला स्‍टोरी' को A स‍र्टिफ‍िकेट दिया है। इसका मतलब है कि 18 साल से ज्‍यादा उम्र के लोग ही फ‍िल्‍म को सिनेमाघरों में देख पाएंगे। फ‍िल्‍म से 10 सीन्‍स को भी हटाया गया है, जिनमें केरल के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का पूरा इंटरव्‍यू भी शामिल है।
  • मेकर्स ने बदला यूट्यूब डिस्‍क्र‍िप्‍शन
    10/10

    मेकर्स ने बदला यूट्यूब डिस्‍क्र‍िप्‍शन

    सबसे ज्‍यादा विवाद 32 हजार के आंकड़े को लेकर हो रहा है। मेकर्स का दावा है कि केरल में 32 हजार से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। हालांकि इस दावे पर अबतक कोई पुख्‍ता सबूत सामने नहीं आया है। रिलीज से ठीक पहले फ‍िल्‍म के यूट्यूब टीजर के डिस्क्रिप्शिन में बदलाव करते हुए आंकड़े को 32 हजार से 3 कर दिया गया। तस्‍वीरें, Sunshine Pictures के ट्विटर से और वीडियो ग्रैब।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »