• होम
  • फ़ोटो
  • हैरतअंगेज! सूर्य में उभरा पृथ्‍वी से भी 4 गुना बड़ा सनस्‍पॉट, हर कोई देख सकता है, जानें पूरी डिटेल

हैरतअंगेज! सूर्य में उभरा पृथ्‍वी से भी 4 गुना बड़ा सनस्‍पॉट, हर कोई देख सकता है, जानें पूरी डिटेल

Share on Facebook Tweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • हैरतअंगेज! सूर्य में उभरा पृथ्‍वी से भी 4 गुना बड़ा सनस्‍पॉट, हर कोई देख सकता है, जानें पूरी डिटेल
    1/5

    हैरतअंगेज! सूर्य में उभरा पृथ्‍वी से भी 4 गुना बड़ा सनस्‍पॉट, हर कोई देख सकता है, जानें पूरी डिटेल

    सूर्य (Sun) में एक और अप्रत्‍याशित घटना हुई है। पृथ्‍वी से करीब 4 गुना बड़ा सनस्‍पॉट (sunspot) उसमें देखा गया है। एक खगोलविद ने कहा है कि सनस्‍पॉट इतना बड़ा है कि उसे देखने के लिए किसी टेलीस्‍कोप की जरूरत नहीं है। सूर्य ग्रहण देखने वाले चश्‍मों या ऐसे लेंस की मदद से सनस्‍पॉट को देखा जा सकता है, जो UV किरणों को रोक सकें। सूर्य में नजर आ रहे सनस्‍पॉट को नग्‍न आंखों से देखने की गलती बिलकुल ना करें।
  • साउथ कोरिया के खगोलशास्‍त्री ने दी जानकारी
    2/5

    साउथ कोरिया के खगोलशास्‍त्री ने दी जानकारी

    साउथ कोरिया के खगोलशास्त्री बुम-सूक योम ने यह जानकारी स्‍पेसवेदरडॉटकॉम को दी है। ऐसे लोग जिनकी दिलचस्‍पी आसमान और सूर्य में होने वाली घटनाओं में है, वह इस नजारे को देख सकते हैं। गैजेट्स 360 हिंदी की टीम ने अभी इस सनस्‍पॉट को नहीं देखा है। लेकिन कई लोग इस घटना के गवाह बने हैं।
  • सूर्य की डिस्‍क से होकर गुजर रहा सनस्‍पॉट
    3/5

    सूर्य की डिस्‍क से होकर गुजर रहा सनस्‍पॉट

    बताया जा रहा है कि एक बहुत बड़ा सनस्‍पॉट सूर्य की डिस्‍क से होकर गुजर रहा है। इसे बिना टेलीस्‍कोप के भी देखा जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका के न्यू जर्सी, न्यू यॉर्क, पेन्सिलवेनिया और नेब्रास्का जैसे शहरों में लोगों ने इस घटना को देखा है। वहां लगी जंगल की आग के कारण धुएं ने सूर्य और लोगों के बीच फ‍िल्‍टर का काम किया।
  • 11 साल के चक्र से गुजर रहा है हमारा सूर्य
    4/5

    11 साल के चक्र से गुजर रहा है हमारा सूर्य

    हालांकि आप अगर इस घटना को देखना चाहते हैं, तो नग्‍न आंखों से बिलकुल ना देखें। सूर्य से निकलने वाली खतरनाक यूवी किरणों से आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है। गौरतलब है कि हमारा सूर्य अपने 11 साल के चक्र से गुजर रहा है और बहुत अधिक एक्टिव फेज में है। इस वजह से साल 2025 तक सूर्य में सनस्‍पॉट उभरते रहेंगे साथ ही विस्‍फोट भी होंगे। ये विस्‍फोट सोलर फ्लेयर्स और कोरोनल मास इजेक्‍शन (CME) की वजह बनेंगे, जिसके कारण अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स और पृथ्‍वी पर पावर ग्रिड को नुकसान पहुंच सकता है।
  • AR3310 नाम दिया गया है सनस्‍पॉट को
    5/5

    AR3310 नाम दिया गया है सनस्‍पॉट को

    मौजूदा सनस्‍पॉट को AR3310 नाम दिया गया है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इसे ऑब्‍जर्व कर रहे हैं। चिंता की बात है कि इसका फोकस अभी पृथ्‍वी की ओर है। अगर इसकी वजह से सोलर फ्लेयर्स या कोरोनल मास इजेक्‍शन (CME) की घटनाएं होती हैं और वह पृथ्‍वी तक पहुंचती हैं, तो अस्‍थायी रेडियो ब्‍लैकआउट समेत तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इनसे इंसानों को सीधे कोई नुकसान नहीं होता। तस्‍वीरें, SDO/NASA व अन्‍य से। पहली तस्‍वीर खबर से संबंधित बाकी सभी सांकेत‍िक।
Comments
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.