• होम
  • फ़ोटो
  • पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान की Jawan का टीजर इस दिन होगा रिलीज!

पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान की Jawan का टीजर इस दिन होगा रिलीज!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान की Jawan का टीजर इस दिन होगा रिलीज!
    1/8

    पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान की Jawan का टीजर इस दिन होगा रिलीज!

    साल 2023 में फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फ‍िर से तैयार हैं! किंग खान की अपकमिंग फ‍िल्‍म जवान (Jawan) है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है। लंबे वक्‍त से फैंस इंतजार कर रहे हैं जवान के सिनेमाघरों में रिलीज होने का। शाहरुख की इस मूवी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पता चल गया है कि जवान का टीजर किस दिए रिलीज होगा।
  • बड़े सितारे आएंगे नजर
    2/8

    बड़े सितारे आएंगे नजर

    फ‍िल्‍म जवान में कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इनमें नयनतारा और विजय सेतुपति प्रमुख नाम हैं। यह खबर भी है कि जवान में थलपति विजय एक रोमांचक कैमियो कर रहे हैं। फ‍िल्‍म के निर्देशन की कमान ‘एटली' के हाथों में है। इंडस्‍ट्री को उम्‍मीद है कि पठान की तरह ही जवान भी ब्‍लॉकबस्‍टर साबित होगी।
  • पुष्‍पा के हीरो का भी है रोल!
    3/8

    पुष्‍पा के हीरो का भी है रोल!

    शाहरुख खान की अपकमिंग फ‍िल्‍म में ‘पुष्‍पा' फ‍िल्‍म के हीरो अल्लू अर्जुन भी भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अगर खबर कन्‍फर्म हुई, तो यह अल्लू अर्जुन का बॉलीवुड डेब्‍यू होगा। कहा जा रहा है कि एटली ने अल्‍लू अर्जुन से फ‍िल्‍म में एक विशेष कैमियो के लिए कॉन्‍टैक्‍ट किया था।
  • लीक हो गए थे कुछ सीन
    4/8

    लीक हो गए थे कुछ सीन

    पठान के मेकर्स की टेंशन बीते दिनों बढ़ गई थी। ‘जवान' की शूटिंग और सेट से जुड़े कुछ वीडियो लीक हो गए थे। ये वीडियो इंटरनेट पर मौजूद थे। इन वीडियो क्लिप को लेकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्‍ली हाई कोर्ट में अपील की थी। हाई कोर्ट के फैसले से मेकर्स को बड़ी राहत मिल गई है।
  • हाई कोर्ट ने दिया यह फैसला
    5/8

    हाई कोर्ट ने दिया यह फैसला

    दिल्‍ली हाई कोर्ट को ओर से फ‍िल्‍म जवान को लेकर एक आदेश पारित किया गया है। न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की ओर से पारित आदेश के तहत यूट्यूब, गूगल, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्‍स को निर्देश दिए गए हैं कि वो फिल्म जवान के कॉपीराइट कंटेंट को प्लेटफॉर्म पर दिखाने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जाएं। ऐसे प्‍लेटफॉर्म्‍स का एक्‍सेस ब्‍लॉक करने की बात भी कही गई है।
  • कब आएगा जवान का टीजर
    6/8

    कब आएगा जवान का टीजर

    जवान के टीजर रिलीज पर अभी तक कोई ऑफ‍िशियल अपडेट नहीं है। लेकिन खुद को फ‍िल्‍म क्रिटिक्स कहने वाले केआरके (कमाल आर खान) ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है। एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि जवान का टीजर 2 मई को रिलीज होने वाला है। केआरके की बात सही है, तो यह फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।
  • दावा- जवान भी होगी ब्‍लॉकबस्‍टर
    7/8

    दावा- जवान भी होगी ब्‍लॉकबस्‍टर

    केआरके का दावा है कि शाहरुख की फ‍िल्‍म जवान भी इस साल आई पठान की तरह ब्‍लॉकबस्‍टर साबित होगी। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंडस्‍ट्री को भी इस फ‍िल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। सभी यह कयास लगा रहे हैं कि जवान बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती है।
  • कब रिलीज होगी जवान
    8/8

    कब रिलीज होगी जवान

    जवान की रिलीज 2 जून तय है। बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि मेकर्स इस फ‍िल्‍म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट तरण आदर्श ने अपकमिंग फ‍िल्‍मों की जो रिलीज डेट शेयर की थी, उसमें जवान की रिलीज डेट 2 जून बताई गई है। तस्‍वीरें, शाहरुख के इंस्‍टा अकाउंट, YRF के ट्विटर अकाउंट और अन्‍य से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »