• होम
  • फ़ोटो
  • 150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत

150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत
    1/5

    150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत

    इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप बाइक RV400 की बुकिंग शुरू की थी और बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के चलते बुकिंग को बंद कर दिया। अब कंपनी 15 जुलाई से बुकिंग को एक बार फिर खोलने जा रही है। इसके अलावा कंपनी ने RV300 और RV400 के नए बैच की डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
  • 150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत
    2/5

    150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत

    RV400 कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) है, जिसमें 3.24 kWh क्षमता की लिथियम-आयन (Lithium-ion) बैटरी पैक शामिल है। इसकी बदौलत यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम रहती है। इसकी पावर का भी जवाब नहीं, क्योंकि यह 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंच सकती है।
  • 150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत
    3/5

    150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत

    वहीं, Revolt RV300 स्टैंडर्ड मॉडल है, जो फ्लैगशिप मॉडल की तुलना में थोड़ी कम पावर के साथ आती है, लेकिन इसकी रेंज फ्लैगशिप मॉडल से थोड़ी ज्यादा है। RV300 में 2.7 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और यह पावर के लिए 1.5 kW क्षमता की मोटर का प्रयोग करती है। यह बाइक RV400 के ज्यादा करीब 180km तक की रेंज निकालने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • 150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत
    4/5

    150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत

    हाल ही में गुजरात सरकार की नई ईवी पॉलिसी घोषित हुई थी, जिसके चलते रिवोल्ट की दोनों इलेक्ट्रिक बाइक खरीदनें पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, FAME-II पॉलिसी ने भी कीमतों पर प्रभाव डाला है और ग्राहकों को फायदे मिले हैं। Revolt Motors का कहना है कि नई इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी और पेट्रोल की बढ़ती कीमत के चलते ग्राहक इलेक्ट्रिक बाइक की ओर ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
  • 150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत
    5/5

    150 KM चलने वाली Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की डिलिवरी और बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत

    वर्तमान में RV300 की कीमत 94,999 रुपये है। वहीं, RV400 के लिए ग्राहकों को 90,799 रुपये कीमत चुकानी होगी। रिवोल्ट मोटर्स का कहना है कि कंपनी डिलीवरी टाइम साइकल कम करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर काम कर रही है। 15 जुलाई से मुंबई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई के ग्राहक दोनों बाइक को बुक कर सकते हैं।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »