Pathaan Collection Worldwide : 976 करोड़ की ‘छलांग' लगाई पठान ने, वीकेंड पर ‘सस्ते' हुए टिकट
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा रही है। वीकडेज में कमजोर कलेक्शन के बाद यह फिल्म धीरे-धीरे ही सही दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये कमाने की तरफ बढ़ रही है। पठान के मेकर्स को वीकेंड से काफी उम्मीदें हैं, इसीलिए तो आज यानी शुक्रवार को पठान फिल्म के टिकट 110 रुपये में बेचे जा रहे हैं। शनिवार और रविवार के लिए भी मेकर्स ने खास प्लानिंग की है। कहां तक पहुंचा है पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, आइए जानते हैं।
2/7
भारत में 500 करोड़ के पार पहुंची कमाई
बीते महीने 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की पठान ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार अबतक कर लिया है। पठान ने बहुत तेजी से 100 और फिर 200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। अपनी रिलीज के 22वें दिन पठान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 500 करोड़ रुपये जुटा लिए। यशराज फिल्म्स ने यह उपलब्धि अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की थी।
3/7
कहां तक पहुंचा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
यशराज फिल्म्स रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पठान के कलेक्शन के आंकड़े पेश करता है। शुक्रवार को शेयर की गई जानकारी के अनुसार पठान ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अबतक 976 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते पठान दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है।
4/7
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म!
यशराज फिल्म्स यह दावा कर चुका है कि पठान सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्शन 505.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह एक रिकॉर्ड है। माना जा रहा है कि इस वीकेंड फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
5/7
पठान का भारत में कुल कलेक्शन
पठान भारत में 500 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है। sacnilk की रिपोर्ट पर गौर किया जाए, तो पठान का भारत में कलेक्शन 505.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह एक रिकॉर्ड है। माना जा रहा है कि इस वीकेंड फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
6/7
वीकेंड पर 200 रुपये में देखें पठान
फिल्म की सफलता से उत्साहित यशराज फिल्म्स आज ‘पठान डे' मना रहा है। इसके तहत तमाम नेशनल चेन्स जैसे- पीवीआर, सिनेपोलिस, आईनॉक्स आदि में फिल्म पठान को फ्लैट 110 रुपये में दिखाया जा रहा है। यशराज फिल्म्स ने वीकेंड में भी फिल्म के टिकटों के दाम फ्लैट किए हैं और 200 रुपये रखे गए हैं। यह पेशकश पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस समेत तमाम चेन्स में की जाएगी।
7/7
क्या वीकेंड में पूरे होंगे एक हजार करोड़
ऐसा लगता है कि पठान के मेकर्स की कोशिश इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन एक हजार करोड़ रुपये से ऊपर ले जाना है। सबकी नजरें वीकेंड पर टिकी हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की शहजादा और मार्वल की एंट-मैन 3 भी रिलीज हो गई हैं, ऐसे में देखना होगा कि पठान इस वीकेंड पर कितना दम दिखा पाती है। उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द दुनियाभर में एक हजार करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी।
Comments
Pathaan Collection Worldwide : 976 करोड़ की ‘छलांग' लगाई पठान ने, वीकेंड पर ‘सस्ते' हुए टिकट