OnePlus 9 vs Vivo X60 Pro: 50 हज़ार रुपये के अंदर किसने मारी बाज़ी...
OnePlus 9 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है और 12GB/256GB वेरिएंट को 54,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, Vivo X60 Pro केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आता है, जिसकी भारत में कीमत वनप्लस 9 के 8GB रैम वेरिएंट के आसपास यानी कि 49,990 रुपये है।
2/6
OnePlus 9 vs Vivo X60 Pro: 50 हज़ार रुपये के अंदर किसने मारी बाज़ी...
OnePlus 9 फोन में 120Hz का 6.55-इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 402ppi है और यह HDR10+, sRGB और Display P3 सपोर्ट से लैस आता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। वहीं, Vivo फोन में भी 120Hz का डिस्प्ले पैनल मिलता है, जिसका साइज़ 6.56 इंच है। यह डिस्प्ले भी HDR10+ और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस आता है। इसका रिज़ॉल्यूशन FHD+ (2376 x 1080 पिक्सल) है और यह 398ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।
3/6
OnePlus 9 vs Vivo X60 Pro: 50 हज़ार रुपये के अंदर किसने मारी बाज़ी...
OnePlus 9 में Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर Vivo X60 Pro में Snapdragon 870 चिपसेट मिलता है, जो पिछले साल के Snapdargon 865+ चिपसेट के समान स्पेसिफिकेशन्स से लैस आता है। वीवो फोन में भी 12GB तक रैम मिलती है, लेकिन कंपनी ने रैम टाइप का खुलासा नहीं किया है।
4/6
OnePlus 9 vs Vivo X60 Pro: 50 हज़ार रुपये के अंदर किसने मारी बाज़ी...
OnePlus 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 48 मेगापिक्सल एफ/1.8 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल Sony IMX689 प्राइमरी सेंसर से लैस आता है। सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस से लैस है। रियर कैमरा मॉड्यूल Hasselblad ब्रांडिंग के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर मिलता है। वहीं, Vivo X60 Pro में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.48 लेंस व गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इसमें f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और f/2.46 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। इस फोन का रियर कैमरा मॉड्यूल Zeiss ब्रांडिंग के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो चैट के लिए वीवो एक्स60 प्रो में 32 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है।
5/6
OnePlus 9 vs Vivo X60 Pro: 50 हज़ार रुपये के अंदर किसने मारी बाज़ी...
OnePlus 9 और Vivo X60 Pro दोनों फोन Android 11 पर आधारित क्रमश: Oxygen OS 11 और Funtouch OS 11.1 पर चलते हैं। वनप्लस फोन में 65W सुपर फास्ट वॉर्प चार्ज तकनीक सपोर्ट वाली 4,500mAh बैटरी मिलती है। दूसरी ओर वीवो फोन में 33W फास्ट चार्ज सपोर्टेड 4,200mAh बैटरी मिलती है। दोनों फोन में भारत के लिए वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल नहीं है।
6/6
OnePlus 9 vs Vivo X60 Pro: 50 हज़ार रुपये के अंदर किसने मारी बाज़ी...
OnePlus 9 का डायमेंशन 160x73.9x8.1mm और वज़न 183 ग्राम है। दूसरी ओर Vivo X60 Pro फोन के मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट का डायमेंशन 158.58x73.24x7.59mm और वज़न 177 ग्राम है और शिमर ब्लू वेरिएंट का डायमेंशन 158.58x73.24x7.69mm और वज़न 179 ग्राम है।
Comments
OnePlus 9 vs Vivo X60 Pro: 50 हज़ार रुपये के अंदर किसने मारी बाज़ी...