चांद पर ‘घर' बनाने के लिए Nasa ने इस कंपनी को दिए 466 करोड़ रुपये, ऐसे शुरू होगा काम
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने अपनी ‘निगाहें' चंद्रमा पर गड़ा दी हैं। हाल में सफलतापूर्वक लॉन्च हुए आर्टिमिस 1 (Artemis 1) मिशन से वैज्ञानिक काफी उत्साहित हैं। अब बात हो रही है चांद पर एक स्थायी बसेरा बसाने की। इसके लिए नासा ने प्रोजेक्ट ओलंपस (Project Olympus) को शुरू किया है। इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। इसके मुताबिक, नासा ने ओलंपस नाम के प्रोजेक्ट के लिए टेक्सास स्थित कंपनी ICON को $57.2 मिलियन अवॉर्ड किए हैं। यह रकम करीब 466 करोड़ रुपये के आसपास है।
2/5
चांद पर ‘घर' बनाने के लिए Nasa ने इस कंपनी को दिए 466 करोड़ रुपये, ऐसे शुरू होगा काम
रिपोर्टों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के तहत एक ऐसी तकनीक डेवलप करने पर काम किया जा रहा है, जो चंद्रमा पर स्थायी बसेरा बसाने में मदद कर सके। नासा की योजना चांद पर मौजूद धूल और चट्टान का इस्तेमाल कर चंद्रमा और मंगल ग्रह पर एक आउटपोस्ट तैयार करने की है।
3/5
चांद पर ‘घर' बनाने के लिए Nasa ने इस कंपनी को दिए 466 करोड़ रुपये, ऐसे शुरू होगा काम
इस बारे में ICON के को-फाउंडर और सीईओ जेसन बेलार्ड ने कहा कि उन परिस्थितियों में रहने के लिए हमें मजबूत और ऐसा स्ट्रक्चर चाहिए होगा, जो लचीला हो यानी उसे एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट करना आसान रहे। बेलार्ड ने खुशी जताई कि उनकी रिसर्च और इंजीनियरिंग ने ऐसे सिस्टम्स के सबूत खोजे हैं। यानी यह मुमकिन है कि चांद पर एक स्थायी डेरा भविष्य में बसाया जा सकता है।
4/5
चांद पर ‘घर' बनाने के लिए Nasa ने इस कंपनी को दिए 466 करोड़ रुपये, ऐसे शुरू होगा काम
एडवांस्ड कंस्ट्रक्शन टेक्निक्स की बात आती है, तो ICON जाना माना नाम है। कंपनी ने साल 2018 में अमेरिका में पूरी तरह से 3D प्रिंटेड घर बनाकर पेश किया था। अमेरिका और मैक्सिको में कंपनी ऐसे घर अब डिलिवर भी करने लगी है। कंपनी ने साल 2020 में प्रोजेक्ट ओलंपस लॉन्च किया था।
5/5
चांद पर ‘घर' बनाने के लिए Nasa ने इस कंपनी को दिए 466 करोड़ रुपये, ऐसे शुरू होगा काम
तब कंपनी का तर्क था कि उसकी तकनीक चंद्रमा और मंगल ग्रह पर स्थायी बसेरा बसाने में मदद कर सकती है। नासा ने जो पैसे कंपनी को अवॉर्ड किए हैं, उनसे चांद पर आउटपोस्ट बनाने से जुड़ी रिसर्च पूरी की जाएगी। कंपनी यह पता लगाएगी कि चंद्रमा की मिट्टी से स्ट्रक्चर तैयार करने पर वहां का गुरुत्वाकर्षण उसके साथ कैसा बिहेव करता है।
Comments
चांद पर ‘घर' बनाने के लिए Nasa ने इस कंपनी को दिए 466 करोड़ रुपये, ऐसे शुरू होगा काम