• होम
  • फ़ोटो
  • 340 साल पहले ‘मर' चुके तारे की हैरान करने वाली तस्‍वीर आई सामने, जानें कैसे हुई कैप्‍चर

340 साल पहले ‘मर' चुके तारे की हैरान करने वाली तस्‍वीर आई सामने, जानें कैसे हुई कैप्‍चर

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 340 साल पहले ‘मर' चुके तारे की हैरान करने वाली तस्‍वीर आई सामने, जानें कैसे हुई कैप्‍चर
    1/5

    340 साल पहले ‘मर' चुके तारे की हैरान करने वाली तस्‍वीर आई सामने, जानें कैसे हुई कैप्‍चर

    अंतरिक्ष में तैनात सबसे बड़ी दूरबीन, जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलिस्‍कोप (James Webb Space Telescope) ब्रह्मांड की अनदेखी तस्‍वीरों से हमें रू-ब-रू करवा रहा है। इस टेलिस्‍कोप ने पिछले साल जुलाई से पूरी तरह काम करना शुरू कर दिया था। तब से अबतक दुनिया ने अंतरिक्ष की वो तस्‍वीरें देखी हैं, जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। एक बार फ‍िर जेम्‍स वेब ने चौंकाया है। टेलिस्‍कोप ने 340 साल पहले विस्‍फोट हो चुके एक तारे के अवशेष को कैप्‍चर किया है। इसे कैसिओपिया ए (कैस ए) (Cassiopeia A (Cas A) कहा जाता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर तस्‍वीर शेयर की है।
  • तस्‍वीर से वैज्ञानिकों को क्‍या फायदा
    2/5

    तस्‍वीर से वैज्ञानिकों को क्‍या फायदा

    तस्‍वीर शेयर करते हुए नासा ने लिखा कि यह अबतक ज्ञात सबसे युवा अवशेष है, जो अपने तारे की मौत के बारे में अहम सुराग दे सकता है। Cas A के बारे में और जानकर खगोलविद ब्रह्मांड की धूल और उसके प्रोडक्‍शन के बारे में ज्‍यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह पढ़ना ही दिलचस्‍प हो जाता है कि कोई तारा आज से करीब 340 साल पहले विस्‍फोट होकर खत्‍म हो गया और उसके अवशेष वजूद में हैं और ऐसी चमक बिखेर रहे हैं।
  • तारे की मौत का सुलझ सकता है रहस्‍य!
    3/5

    तारे की मौत का सुलझ सकता है रहस्‍य!

    तस्‍वीर देखकर लगता है कि कहीं भयानक आग लग गई है। विशालकाय लपटें Cas A में नजर आती हैं। तस्‍वीर को पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के डैनी मिलिसावलजेविक और उनकी टीम ने स्‍टडी किया। उनका कहना है कि Cas A यह जानने में मदद कर सकता है कि जो तारा विस्‍फोट होकर खत्‍म हुआ वह किस प्रकार का था। उसमें कैसे विस्‍फोट हो गया। दिलचस्‍प यह भी है कि वैज्ञानिकों को इस अवशेष की जानकारी पहले से थी, लेकिन ऐसी डिटेल आज से पहले कैप्‍चर नहीं हुई थी।
  • 11 प्रकाश वर्ष दूर है अवशेष
    4/5

    11 प्रकाश वर्ष दूर है अवशेष

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, Cas A जिस सुपरनोवा का अवशेष है, वह प्रोटोटाइप प्रकार का था। नासा की चंद्रा एक्स-रे ऑब्‍जर्वेट्री समेत कई ग्राउंड बेस्‍ड और स्‍पेस बेस्‍ड ऑब्‍जर्वेट्री ने इसे स्‍टडी किया है। सुपरनोवा के अवशेष लगभग 10 प्रकाश वर्ष तक फैले हैं और 11 हजार प्रकाश-वर्ष दूर कैसिओपिया तारामंडल में स्थित हैं।
  • वैज्ञानिकों को मिला नया मौका
    5/5

    वैज्ञानिकों को मिला नया मौका

    जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप की नई इमेज ने वैज्ञानिकों को एक मौका दिया है उस तारे को समझने का जिसमें 340 साल पहले विस्‍फोट हो गया था। वैज्ञानिकों का कहना है कि तारों के विस्फोट की प्रक्रिया को समझकर ब्रह्मांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। गौरतलब है कि‍ जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलिस्‍कोप को साल 2021 में लॉन्‍च किया गया था। यह नासा और कनाडाई स्‍पेस एजेंसी का जॉइंट टेलिस्‍कोप है। तस्‍वीरें, नासा से। नोट, पहली तस्‍वीर खबर से संबंधित, बाकी सभी सांकेतिक।
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »