• होम
  • फ़ोटो
  • आवाज से चलने वाला AC लॉन्च, मात्र 31 हजार रुपये में देगा क्लीन और ठंडी हवा, 10 साल की मिलेगी कंप्रेशर वारंटी

आवाज से चलने वाला AC लॉन्च, मात्र 31 हजार रुपये में देगा क्लीन और ठंडी हवा, 10 साल की मिलेगी कंप्रेशर वारंटी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • आवाज से चलने वाला AC लॉन्च, मात्र 31 हजार रुपये में देगा क्लीन और ठंडी हवा, 10 साल की मिलेगी कंप्रेशर वारंटी
    1/6

    आवाज से चलने वाला AC लॉन्च, मात्र 31 हजार रुपये में देगा क्लीन और ठंडी हवा, 10 साल की मिलेगी कंप्रेशर वारंटी

    Hisense ने भारत में एयर कंडीशनर की लेटेस्ट रेंज IntelliPro और CoolingXpert को पेश किया है। नए एसी वाई-फाई वॉयस कंट्रोल, 5-इन-1 कन्वर्टिबल प्रो और अन्य फीचर्स के साथ आते हैं। यहां हम आपको Hisense IntelliPro और Hisense CoolingXpert AC के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
  • Hisense IntelliPro और CoolingXpert AC की कीमत
    2/6

    Hisense IntelliPro और CoolingXpert AC की कीमत

    Hisense IntelliPro और CoolingXpert AC की शुरुआती कीमत 31 हजार रुपये है। Hisense IntelliPro और CoolingXpert एसी 1 टन से लेकर 2 टन तक की कैपेसिटी में आते हैं। उपलब्धता की बात करें तो ये एसी भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
  • Hisense IntelliPro और CoolingXpert AC के फीचर्स
    3/6

    Hisense IntelliPro और CoolingXpert AC के फीचर्स

    फीचर्स की बात की जाए तो Hisense के इन दोनों एसी में 5 इन 1 कंवर्टेबल प्रो, इंडोर और आउटडोर एंटी कॉरिशन हेयरपिन कोटिंग, 100 प्रतिशत इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब, PM2.5 हेल्थ फिल्टर, ऑटो क्लीन और इंटेलीजेंट इंवर्टर कंप्रेशर मिलता है। कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी प्रदान करती है।
  • स्लीप मोड
    4/6

    स्लीप मोड

    एसी में एक स्लीप मोड मिलता है जो कि ऑटोमैटिकली टेंप्रेचर को बदल देता है। वहीं 5-इन -1 कन्वर्टिबल मोड एक इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ लिंक है जो कि एनर्जी के इस्तेमाल को एडजेस्ट करता है। इसकी बदौलत एनर्जी की 36% तक बचत हो जाती है। ये दोनों एसी स्मार्ट डायग्नोसिस मोड के साथ आते हैं जो इजी प्रोब्लम डायग्नोस और क्विक रेजोल्यूशन के लिए एरर कोड दिखाते हैं।
  • सेफ्टी फीचर्स
    5/6

    सेफ्टी फीचर्स

    IntelliPRO और CoolingXpert दोनों एसी सेफ्टी के लिए PM2.5 हेल्थ फिल्टर के साथ आते हैं जो कि कमरे में हानिकारक PM2.5 प्रदूषक तत्वों को फिल्टर करके साफ हवा प्रदान करते हैं। इसके अलावा एसी में एक ऑटो-क्लीन मोड मिलता है जो कि मोल्ड, मॉइस्चर और डस्ट को इनडोर यूनिट में जमा होने से रोकता है।
  • वाईफाई और वॉयस कंट्रोल
    6/6

    वाईफाई और वॉयस कंट्रोल

    Hisense IntelliPRO में वाई-फाई स्मार्ट वॉयस कंट्रोल मिलता है, जिससे एयर कंडीशनर को कहीं से भी अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या गूगल एसिस्टेंट के जरिए सिर्फ आवाज के साथ ऑपरेट किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स को टेंप्रेचर सेट करने और मोड चेंज करने में मदद मिलती है। एयर कंडीशनर 4-वे स्विंग से लैस है जो कि पूरे कमरे में एक समान और लगातार ठंडी हवा प्रदान करता है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »